रीवा। रीवा जोन में बेहतर पुलिसिंग का परिणाम भी अब सामने आने लगा है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत लगातार अपराधों में गिरावट आ रही है। कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी बेहतर हुई है। रीवा जोन के आईजी गौरव राजपूत के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान और रणनीतियों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
जिले बार जारी अपराध नियंत्रण के ग्राफ
अपराध नियंत्रण को लेकर जो आंकड़े जारी किए गए है। उसके तहत 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक के आंकड़े बताते हैं कि भादवि के अंतर्गत आने वाले अपराधों में रीवा जोन में कुल 24.58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जिले वार आंकड़ों पर नजर डालें तो रीवा में 22.84 प्रतिशत, सिंगरौली में 31.74 प्रतिशत, सीधी में 31 प्रतिशत, सतना में 22 प्रतिशत, मऊगंज में 12 प्रतिशत और मैहर में 16.40 प्रतिशत की कमी आई है। आईजी द्वारा अपनाई गई सख्त कार्यशैली के कारण गत पक्षिक की अपेक्षा इस पाक्षिक में रीवा जोन के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में यह गिरावट आई है।