Site icon SHABD SANCHI

Upcoming IPO: PhonePe के आईपीओ को SEBI की मिली मंजूरी!

Upcoming IPO: डिजिटल पेमेंट कंपनी फोन पे को अपने प्रस्तावित IPO के लिए बाजार नियामक SEBI से मंजूरी मिल गई है. सूत्रों की मानें तो, इस अप्रूवल के साथ ही कंपनी के लिए शेयर बाजार में उतरने की सबसे बड़ी रेगुलेटरी बाधा दूर हो गई है. माना जा रहा है, कि यह भारत के अब तक के सबसे बड़े Fintech IPO में से एक हो सकता है.

गौरतलब है कि, यह मंजूरी इस समय में मिली है जब बड़े कंज्यूमर-फेसिंग टेक प्लेटफॉर्म को लेकर इंवेस्टर्स की रुचि अपेक्षाकृत स्थिर बनी हुई है, भले ही वैल्यूएशन को लेकर बाजार में चर्चाएं चल रही हों.

पूरा इश्यू होगा OFS, नए शेयर नहीं होंगे जारी

आपको यह भी बता दें कि, पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, PhonePe इस पब्लिक इश्यू के जरिए करीब 1.5 अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य रख रही है, हालांकि IPO के नजदीक आते-आते यह राशि बदल भी सकती है. यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा, जिसमें टाइगर ग्लोबल, माइक्रोसॉफ्ट और वॉलमार्ट अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचेंगे. यानी कंपनी को इस IPO से सीधे कोई नया पूंजी निवेश नहीं मिलेगा.

$14.5 अरब वैल्यूएशन तक पहुंची PhonePe

एक महत्वपूर्ण बात आपको बताएं कि PhonePe की पिछली वैल्यूएशन $14.5 अरब थी, जो 2025 के अंत में जनरल अटलांटिक के नेतृत्व में हुए 600 मिलियन डॉलर के फंडिंग राउंड के बाद तय हुई थी. यह मई 2023 में दर्ज 12.5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन से काफी अधिक है. इससे साफ है कि निवेशकों का भरोसा कंपनी के बिजनेस मॉडल, बाजार में उसकी मजबूत पकड़ और भविष्य की लाभप्रदता को लेकर बढ़ा है.

देश का सबसे बड़ा Digital Payment Platform

फोन पे दिसंबर 2015 में स्थापित हुई थी. ऐसे में बीते एक दशक में देश का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म बन चुका है. कंपनी के पास इस समय 43.5 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं, यानी लगभग हर चार में से एक भारतीय किसी न किसी रूप में PhonePe का इस्तेमाल करता है.

मर्चेंट नेटवर्क की बात करें तो PhonePe ने करीब 3.5 करोड़ ऑफलाइन व्यापारियों को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ा है. इसकी पहुंच टियर-2, टियर-3 और छोटे कस्बों तक है और यह भारत के 99 प्रतिशत पिन कोड्स को कवर करता है.

फोन पे के IPO को Kotak Mahindra Capital, JPMorgan, सिटीग्रुप और मॉर्गन स्टेनली जैसे बड़े निवेश बैंक मैनेज करेंगे. SEBI की मंजूरी मिलने के बाद अब कंपनी इश्यू लॉन्च करने की दिशा में आगे बढ़ेगी, हालांकि अंतिम समय मार्केट के वर्तमान उतार-चढ़ाव और सेकेंडरी मार्केट के सेंटीमेंट पर निर्भर करेगा.

Exit mobile version