Best Tourist Resort In MP: मध्य प्रदेश टूरिज्म के मामले में देश के किसी भी राज्य से सबसे ज्यादा धनि है. यहां के जंगल, पहाड़ियां, झरने, झीलें और घाटियां पर्यटकों को दीवाना बना देती हैं. मध्य प्रदेश कुछ नहीं है तो वो है समंदर लेकिन यहां भी आपको समंदर के बीच वाली फीलिंग चाहिए तो सीधी जिले में पड़ने वाली सोन और बनास नदी समुद्री तट की कमी दूर कर देती हैं.
Best Tourist Place Near Rewa: रीवा से करीब 75 किलोमीटर दूर एक जगह है. घने जंगल, ऊंची विंध्यांचल की पहाड़ियां और सोन-बनास नदी से घिरी हुई इस जगह का नाम है परसिली (Parsili). परसिली, मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पड़ता है. यहां 80 के दशक का बनाया हुआ एक खूबसूरत रिसोर्ट है जिसका नाम है ‘Parsili Resort’ ये रिसोर्ट जंगल और नदी के बीचोबीच बना है. पीछे देखो तो बनास नदी और उसका रेतीला तट और सामने देखो तो घना जंगल।
परसिली रिसोर्ट में ठहरना ही अपने आप में सुकून और एडवेंचर का फ्यूजन है लेकिन यहां घूमने फिरने के लिए बहुत सी जगहें हैं. लेकिन यहां का इतिहास कमाल का है. आखिर दुनिया का सफ़ेद बाघ मोहन भी तो यहीं से पकड़ा गया था. वैसे मोहन पहला नहीं आखिरी खुले जंगल में घूमने वाला बाघ था क्योंकी परसिली के जंगल में सफ़ेद बाघों का पूरा कुनबा रहता था.
अब आप खबर ही पढ़ते रह जाएंगे तो हमारा Parsili Tour Video कब देखेंगे? फटाक से देख डालिये और अपना बैग पैक कर लीजिये। क्योंकी वीडियो देखने के बाद आपका ऑफिस से छुट्टी मारने का मन बनना तो तय है.