Site icon SHABD SANCHI

Winter Business Ideas: जितनी ठंड उतना मुनाफा! ग्राहकों की लगी रहेगी भीड़

Winter Business Ideas: सर्दियों का मौसम चल रहा है आगे और भी तेज यानी कड़कड़ाती ठंड पड़ने वाली है. गौरतलब है कि इस कड़कड़ाती ठंड में आप भी कर सकते हैं कम बजट के शानदार बिजनेस तो चलिए आपको बताते हैं इन बिजनेस के बारे में….

Winter Food Items

आपको बता दें कि, ठंड में खाने-पीने से जुड़ा व्यापार खूब चलता है जी हां सर्दियों में हर बाहर घूमने वाले को गरमा गरम चाय पकौड़े की लालसा लगी रहती है. ऐसे में आप कहीं गरमा गरम चाय समोसा या मोमोस का स्टॉल लगा सकते हैं और ये धंधे ऐसे हैं की इनमें बहुत अधिक बजट की भी आवश्यकता नहीं होती है. आप इन्हें आसानी से शुरू कर सकते हैं.

Winter Clothes Items Business

सबसे ज्यादा डिमांड इस दूसरे बिजनेस यानी कि विंटर क्लॉथस की भी काफी डिमांड रहती है, आपने भी देखा होगा अक्सर सर्दियों में कपड़े लोगों के पास कम होते हैं और बदल बदल के लोग कपड़े कम पहन पाते हैं ऐसे में अच्छे और सस्ते गर्म कपड़े लेकर आप इस धंधे को शुरू कर सकते हैं इससे आपकी कमाई भी शानदार होगी. आपको यह भी बता दें की आप इसमें ब्लैंकेट को भी शामिल कर सकते हैं क्योंकि सर्दियों में अच्छे ब्लैंकेट की भी डिमांड खूब रहती है, बस आपको कोशिश ए करनी है की आप जो भी करें उसे बाजार से कम दाम में बेचने की कोशिश करें आपका मुनाफा भी होगा और ग्राहकों की भीड़ भी लगी रहेगी.

सबसे सस्ता और खूब चलने वाला सूप का धंधा

ठंड के मौसम में गरमा-गरम सूप की मांग काफी बढ़ जाती है. खासकर शाम और रात के समय. आप एक ऐसा स्टॉल या छोटी दुकान शुरू कर सकते हैं, जहां विभिन्न प्रकार के सूप मिलें. टमाटर-अदरक का सूप, पालक-मक्का सूप, या गाजर-बीट का हेल्दी सूप काफी पसंद किया जाता है.

गराड़ू की रेहड़ी से भी कमा सकते हैं पैसे

ठंड के दिनों में आप चहल-पहल वाले इलाकों या चौराहों पर भुट्टे या गराडू की रेहड़ी लगा सकते हैं. फास्ट फूड का आउटलेट खोल सकते हैं. ठंड में गरमागरम स्नैक्स को काफी पसंद किया जाता है. खासकर इंदौर में गराडू का एक अलग ही क्रेज है. इसे आप एथनिक टच देकर स्पेशल बना सकते हैं.

रूम हीटर पानी गर्म करने वाले रॉड का बिजनेस

अक्सर लोग जिनके पास रूम हीटर या गीजर का बजट नहीं होता ऐसे लोग उच्च गुणवत्ता वाले रूम हीटर को किराये से ले लेते हैं साथ ही जो गीजर नहीं लगवाना चाहते हैं वो पानी गरम करने वाला रॉड खरीदते हैं ऐसे में आप इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं. यह एक ऐसा व्यापार है, जिसमें आपको शुरुआती निवेश तो करना होगा, लेकिन इसकी मांग ठंड के पूरे 3-4 महीनों में स्थिर रहेगी.

Exit mobile version