Best Time to Invest in SIP: आज के दौर को देखते हुए प्रत्येक आदमी को निवेश जरूर करना चाहिए. निवेश करने से आपका भविष्य ही नहीं सुरक्षित होता है बल्कि एक अच्छा फंड भी तैयार हो जाता हैं, जो मुश्किल समय और आपके रिटायरमेंट के बाद काम आता है.
ऐसे में सबसे बढ़िया तो यही है की हर व्यक्ति को अपनी जवानी से ही निवेश की शुरुआत शुरू कर देना चाहिए और रिटायरमेंट प्लानिंग भी करनी चाहिए. आज हम आपको निवेश के ऐसे फॉर्मूले के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप अपनी रिटायरमेंट तक 3 करोड़ का फंड इकट्ठा कर सकते है. हम बात कर रहे हैं म्यूचुअल फंड SIP की. चलिए बताते हैं कब और कैसे करें शुरुआत!
Mutual Fund SIP से बनाएं रिटायरमेंट फंड
MF SIP के माध्यम से निवेश करना लोगों के बीच धीरे धीरे काफी लोकप्रिय होता जा रहा है. जी हां म्यूचुअल फंड SIP की खास बात यह है कि यहां आप हर महीने थोड़ा थोड़ा निवेश कर करोड़ों का फंड इकट्ठा कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको लंबे समय तक अपना निवेश जारी रखना होगा.
SIP से कैसे बनेगा 3 करोड़ का फंड
गौरतलब है की यदि आप अभी 25 साल के हैं, तो आपको अभी से अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू कर देना चाहिए. म्यूचुअल फंड SIP की खास बात यह भी है कि आपको इसमें ज्यादा नहीं केवल थोड़ा ही निवेश करना है. अगर आप हर दिन 100 रुपये बचाकर म्यूचुअल फंड SIP में 35 साल तक निवेश करेंगे, तो आप 3 करोड़ रुपये तक का फंड जोड़ सकते हैं.
आपको बताएं अगर आप हर दिन 100 रुपये बचाकर हर महीने कुल 3000 रुपये बचाएंगे. और इन 3000 रुपये को आपको म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करना है. ऐसा आपको 35 साल तक यानी अपनी 60 साल की उम्र तक जारी रखना होगा. इस तरह से आप 35 साल में कुल 12.60 लाख रुपये निवेश करेंगे. अगर आपको 15 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है, तो आपके पास कुल 3.42 करोड़ रुपये का फंड होगा. इसमें केवल 3.29 करोड़ रुपये आपके मुनाफे के होंगे.
सबसे ज्यादा ध्यान रखने योग्य बातें
अब बात आती है की कैसे कहाँ किन फंड में निवेश करें कौन से बेहतर होंगे. और क्या ध्यान में रखें तो इन सभी बातों का एक ही जवाब है की किसी वित्तीय सलाहकार की मदद से निवेश करें अगर ऐसा नहीं कर रहे हैं तो आप अपने पैसे को एक जगह लगाने के बजाय कई जगह लगाएं मसलन यहाँ 3 हजार महीने लगाने की बात कही गई है तो आप 1-1 हजार करके 3 जगह पैसा लगा सकते हैं. इससे आपके पैसे की सुरक्षा ज्यादा रहने की संभावना बनी रहती है साथ ही मान लीजिए एक जगह ज्यादा रिटर्न नहीं आया तो दूसरी जगह बेहतरीन मुनाफा मिल सकता है.