Best Time for Tatkal Ticket Booking in IRCTC: इस समय करें Login मिलेगा Confirm Ticket!

Tatkal Train Ticket Booking: तत्काल टिकट बुक करने में इंटरनेट की अहम भूमिका होती है. कुछ ही मिनट में Train Ticket फुल हो जाती हैं इसलिए Internet की स्पीड वाली जगह से ही टिकट बुक करें.

Indian Railway News: गौरतलब है की भारतीय रेलवे लगभग 69 हजार किलोमीटर के ट्रैक में फैला हुआ है. साथ ही यह विश्व का चौथा सबसे बड़ा ट्रेन नेटवर्क भी है. यहाँ हर रोज लाखों लोग ट्रेन पर यात्रा करते हैं ऐसे में ट्रेन में कंफर्म सीट मिलना बेहद ही मुश्किल होता है. जी हां कभी ना कभी आपको भी इस समस्या से गुजरना पड़ता होगा. और तभी IRCTC का Tatkal Ticket System काम आता है. लेकिन, हाई डिमांड की वजह से कई बार तत्काल में भी आपकी टिकट वेटिंग में ही चली जाती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ Tricks बतायेंगे जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे.

सही समय पर करें Login

तत्काल टिकट पाना आपके Login Timing पर भी निर्भर होता है जी हाँ आपको बताएं कि तत्काल के लिए टिकट बुक करते समय अक्सर लोग राइट टाइम पर लॉग इन नहीं करते हैं. IRCTC ने AC Class में बुकिंग के लिए सुबह 10 बजे का टाइम रखा है. जबकि नॉन AC यानी स्लीपर क्लास में तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग 11 बजे रखी है. ऐसे में बुकिंग शुरू होने के 5 या 10 मिनट पहले ही लॉगिन लेना चाहिए. तत्काल के लिए लॉगिन करने का सबसे बेस्ट टाइम 9:55 रहता है.

इसके पीछे की वजह आपको बताएं तो वो यह है की आप login करने में ज्यादा टाइम ना लगे अक्सर सभी 10 बजे के 1-2 मिनट पहले login करते हैं ऐसे में Network Speed की वजह से login में ही टाइम चला जाता है. और आप कई बार ट्रेन सेलेक्ट करके अंदर जाते हैं पेज में बुक करने तो आपको Server बाहर कर देता है ऐसे में टाइम का ख्याल रखें स्लीपर के लिए 10.55 और AC के लिए 9.55 बेस्ट टाइम है.

जरूरी बातें जिनका रखें ख्याल

आपको बताएं ट्रेन की तत्काल टिकट बुकिंग में Internet Speed का बड़ा खेल रहता है. जी हाँ आप जानते होंगे की ट्रेन टिकट बुक करने के समय के 1-2 मिनट के भीतर अगर टिकट बुक हुई तो ठीक वर्ना वेटिंग टिकट ही मिलेगी ऐसे में हाई स्पीड इंटरनेट का प्रयोग करें.

ट्रेन का चयन किस हिसाब से करें

ये एक और अहम जानकारी दे रहे हैं इसका भी आप प्रयोग जरूर करें जी हां जिस ट्रेन में ज्यादा तत्काल सीटें हों, उसमें कंफर्म टिकट मिलने के चांसेस ज्यादा बनते हैं. इसलिए जिस ट्रेन में ज्यादा कोटा हो, उसमें बुकिंग की कोशिश करें.

बिना OTP वाला Payment Gateway चुनें

अब आखिर में पेमेंट करने में खासा टाइम लग जाता है ऐसे में तत्काल टिकट बुक करते समय बिना OTP वाला पेमेंट गेटवे चुनना चाहिए. आप पेमेंट करने के ऑप्शन में वॉलेट को रख सकते हैं. IRCTC वॉलेट में अगर आपके पैसे ऐड होते हैं, तो आपको पेमेंट के लिए ज्यादा वेट नहीं करना होता है. क्योंकि अक्सर यह होता है कि टिकट बुक करते समय पेमेंट ही पूरा नहीं हो पाता. जब पैसे कट जाते हैं, तब तक टिकट वेटिंग में चली जाती है. अगर आप IRCTC वॉलेट का इस्तेमाल करें, तो शायद इस स्थिति से बच सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *