Stocks to Watch: आज यानी बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. जी हां बुधवार को Sensex ने 84,663 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आखिर तक ये 0.44℅ की तेज़ी के साथ 84,997 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nifty 50 ने बुधवार को 25,982 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आखिर तक ये 0.45℅ की तेज़ी के साथ 26,053 के लेवल पर बंद हुआ.
अब बात आती है कल यानी गुरुवार की तो जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र नीचे दी गई कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है.
गुरुवार को इंवेस्टर्स की नज़र PSU Coal India के स्टॉक पर रह सकती है. इसके पीछे की वजह यह है कि कंपनी ने अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 50% घटकर 8,743 करोड़ रुपये से 4,263 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि कंपनी का रेवेन्यू 16% घटकर 30,187 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष 30,394 करोड़ रुपये था.
Varun Beverages Ltd Share News
गुरुवार को निवेशकों की नज़र Varun Beverages के शेयर पर रहने वाली है. कंपनी ने बताया है कि उसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 18.5℅ बढ़कर 745.2 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 628.8 करोड़ रुपये था. साथ ही, कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 2.3 प्रतिशत बढ़कर 5,047 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले कंपनी का रेवेन्यू 4932 करोड़ रुपये था.
Radico Khaitan Ltd Share News
गुरुवार को निवेशकों की नज़र रेडिको खेतान के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि क्योंकि कंपनी ने अपने क्वार्टर रिजल्ट में शानदार परफॉरमेंस किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट में इस क्वार्टर में 72 प्रतिशत बढ़कर 139.5 करोड़ रुपये हो गया. वहीं कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू साल-दर-साल 34% बढ़कर 1,493.7 करोड़ रुपये हो गया.
CG Power Share News
कल यानी गुरुवार को निवेशकों की नज़र CG Power के Share पर रहने वाली है. दरअसल, कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किये हैं. सीजी पावर का नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 30% बढ़कर 286.7 करोड़ रुपये हो गया. वहीं इस क्वार्टर कंपनी का रेवेन्यू 2,922.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 21% अधिक है.
स्टॉक्स में निवेश करने से पहले करें ये काम
अब गौर करने वाली बात यह है की इन स्टॉक्स में निवेश करने से पहले आपको ख़ुद से रिसर्च करना चाहिए. उसके बाद ही किसी भी शेयर में निवेश करें अगर आप यह नहीं कर पा रहे हैं तो आप वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं.
