Stocks for Diwali: 2 दिनों बाद देश भर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में आपको बता दें की शेयर बाजार की दिवाली की छुट्टी 21 अक्टूबर को पड़ रही है. शेयर बाजार 21 अक्टूबर को बंद रहेगा लेकिन दिवाली के शुभ अवसर, लक्ष्मी पूजन और हिंदू नव वर्ष की शुरुआत के चलते स्टॉक मार्केट को 1 घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के लिए खोल दिया जाएगा.
एक्सपर्ट के सुझाए इन शेयरों में करें निवेश
दिवाली के शुभ अवसर पर शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आपको ब्रोकरेज निर्मल बंग के द्वारा सुझाए गए इन शेयरों पर फोकस करना चाहिए जो ब्रोकरेज के अनुसार आने वाले समय में 18% से 52% तक का रिटर्न दे सकते हैं.
Diffusion Engineers Share News (डिफ्यूजन इंजीनियर्स शेयर)
निर्मल बंग ब्रोकरेज ने डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड (Diffusion Engineers Ltd) शेयर पर 466 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है. जो शेयर में 22% तेजी की ओर इशारा कर रहा है.
Finolex Industries Share News (फिनोलेक्स इन्डस्ट्रीज शेयर)
ब्रोकरेज निर्मल बंग मानता है कि Finolex Industries का शेयर आने वाले समय में 46% ऊपर जा सकता है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर 278 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है.
GlaxoSmithKline Pharmaceuticals Share News (ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा शेयर)
ब्रोकरेज निर्मल बंग का अगला दिवाली स्टॉक सुझाव ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा है. जिस पर ब्रोकरेज ने 3425 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है. GlaxoSmithKline Pharmaceuticals Ltd शेयर से करीब 24% तेजी की उम्मीद है.
GNG Electronics Share News (जीएचजी इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर)
ब्रोकरेज निर्मल बंग ने GNG इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर से 52% तेजी की उम्मीद जताया है. ब्रोकरेज ने जीएचजी इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर पर 482 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है.
ICICI Bank Share News (आईसीआईसीआई बैंक शेयर)
ब्रोकरेज निर्मल बंग अगले दिवाली स्टॉक के तौर पर आईसीआईसीआई बैंक को सुखाया है. ब्रोकरेज ने प्राइवेट बैंक ICICI Bank Ltd शेयर पर 1631 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है. जो शेयर में करंट लेवल से 18% से तेजी को इशारा कर रहा है.
Stove Kraft Share News (स्टोव क्राफ्ट शेयर)
गौरतलब है कि स्टोव क्राफ्ट पर निर्मल बैंक ने 870 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ 30% तेजी की उम्मीद जताई है.
TCS Share News (टीसीएस शेयर)
IT Sector का धुरंधर TCS को ब्रोकरेज निर्मल बंग ने 22% तेजी की उम्मीद जताई है. टीसीएस पर निर्मल बंग ने 3611रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है.
