Site icon SHABD SANCHI

Stocks to Buy: Sobha और Hero MotoCorp जैसे शेयरों में आएगी तेजी! माल उठा लो

Stocks in news today: भारतीय शेयर मार्केट में बीते 4 दिनों से जारी गिरावट कल यानी मंगलवार को थम गई. गौरतलब है कि, खुदरा महंगाई दर 6 साल के निचले स्तर पर आ गई है यही कारण है कि ऑटो और फॉर्मास्‍यूटिकल्‍स शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी आई थी. 30 शेयरों वाला BSE Sensex 317.45 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 82,570.91 अंक पर बंद हुआ था.

कारोबार के दौरान एक समय यह 490.16 अंक तक चढ़ गया था. इसी तरह 50 शेयरों वाला NSE का Nifty 50, 113.50 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 25,195.80 अंक पर बंद हुआ था. इससे पहले, चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,459.05 अंक यानी 1.74 फीसदी और निफ्टी 440 अंक यानी 1.72 फीसदी टूटा था.

फार्मा और ऑटो सेक्टर में तेजी

Sensex की कंपनियों में सन फार्मा, ट्रेंट, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से फायदे में रही थीं. दूसरी तरफ, आईटी सेवा कंपनी HCL Tech का शेयर 3.31 फीसदी के नुकसान में रहा था. जून तिमाही में कंपनी के एकीकृत शुद्ध लाभ में 9.7 फीसदी की गिरावट आई है. इससे इसका शेयर नीचे आया था. इसके अलावा, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे थे.

इन शेयरों में तेजी नजर आई

मजबूत खरीदारी वाले शेयरों में, Swan Energy, FACT, Sobha, Anant Raj, Authum Investment, Neuland Labs और Hero MotoCorp हैं. इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है. यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है.

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

MACD ने JP Power, Inox Wind, Tejas Networks, Ola Electric Mobility, Five-Star Business Finance, Premier Energies और HCL Tech के शेयर में मंदी का संकेत दिया है. इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है.

शेयर बाजार में निवेश करने से पहले कर लें रिसर्च

आज इन शेयरों में खासा असर दिखाई दे सकता है, लेकिन बावजूद इसके जब भी शेयर बाजार में निवेश करें सावधानी के साथ करें और पहले खुद उस पर रिसर्च करें या तो अपने वित्तीय सलाहकार की मदद भी ले सकते हैं.

Exit mobile version