Best stocks to buy 24 July 2025: आज यानी बुधवार को बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों के नतीजे घोषित किए गए हैं तो वहीं कुछ कंपनियों ने कारोबार से जुड़े बड़े एलान किए हैं. जिनमें से Infosys, Natco Pharma, Tata Consumer, BEML, Dr Reddy शामिल हैं. इन खबरों का असर कल के सत्र में स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है.
Infosys Share News
इंफोसिस ने पहली तिमाही FY26 के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा तिमाही दर तिमाही के आधार पर गिरा है लेकिन अनुमान से बेहतर रहा है. अब आपको बताएं कि कंसोलिडेटेड मुनाफा ₹6,921 करोड़ था. वहीं, बाजार का अनुमान था ₹6,719 करोड़ का था. पिछली तिमाही (Q4FY25) में मुनाफा 7,033 करोड़ रुपये था.रुपये में आय 42,279 करोड़ रुपये रही है. अनुमान 41,767 करोड़ रुपये रहने का था.
Natco Pharma Share News
BSE 500 में शुमार फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी Natco Pharma ने आज यानी बुधवार 23 जुलाई को एलान किया कि वो दक्षिण अफ्रीका की कंपनी Adcock Ingram Holdings Ltd. में 35.75% हिस्सेदारी खरीदेगी. कंपनी ने Adcock Ingram के लिए प्रति शेयर ZAR 75.00 (लगभग $4.27) की दर से खरीदने का प्रस्ताव दिया है. कंपनी के मुताबिक कुल निवेश की राशि 2,000 करोड़ रुपये है.
Tata Consumer Products Share News
गौरतलब है कि पहली तिमाही में मुनाफा साल दर साल के आधार पर 15℅ बढ़ा है. वहीं आय में 9 फीसदी की बढ़त रही है. हालांकि एबिटडा 9 फीसदी नीचे आया है. मार्जिन 12.7 फीसदी के स्तर पर रहे हैं जो कि एक साल पहले 15.3 फीसदी पर थे .
Dr Reddys Share News
Dr Reddy’s का पहली तिमाही में मुनाफा 1392 करोड़ रुपये से बढ़कर 1418 करोड़ रुपये रहा है. आय साल दर साल के आधार पर 11.4℅ बढ़ी है. वहीं EBITDA 5 फीसदी बढ़ गया है. मार्जिन 26.7 फीसदी पर रहे हैं जो कि साल भर पहले 28.2% पर थे.
Persistent Systems Share News
पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 7.4% बढ़ा है. वहीं रुपये में आय 2.8% बढ़ी. EBIDTA 2.5% बढ़ा है. मार्जिन 15.5% पर रहे हैं जो कि पहले 15.6% पर थे.
BEML Share News
BEML ने बाजार बंद होने के बाद ऑर्डर पाने की जानकारी दी है कंपनी के मुताबिक उसे रक्षा मंत्रालय से 294 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. ये ऑर्डर हाई मोबिलिटी व्हीकल 6X6 की सप्लाई के लिए है.
Sunteck Realty Share News
कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने एक ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट पर साइन किए हैं. इसके तहत मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के साथ मीरा रोड पर 3.5 एकड़ जमीन को डेवलप किया जाना है. इसकी ग्रॉस डेवलमेंट वैल्यू 1200 करोड़ रुपये की है.
Note: जब भी शेयर बाजार में निवेश करें तो सबसे पहले आप खुद रिसर्च कर लें साथ ही किसी वित्तीय सलाहकार की भी मदद ले सकते हैं.