Stocks to Buy: Bharat Forge, HCL समेत ये शेयर आज कराएंगे कमाई!

Share Market News 1 July 2025: बीते दिन यानी सप्ताह की शुरुआत शेयर बाजार में नरमी के साथ हुई, जिसके बाद प्रमुख इंडेक्स करीब आधा फीसद तक फिसल गया. वहीं, Federal Bank, Apollo Hospital, JK Cement, HCL Tech, Bharat forge समेत कई कंपनियों से जुड़े बड़े अपडेट्स के चलते आज इन शेयरों में खास हलचल देखने को मिल सकती है.

Apollo Hospital Share News (अपोलो हॉस्पिटल्स)
Apollo Hospitals ने बड़े स्तर पर रिस्ट्रक्चरिंग प्लान को मंजूरी दी है. इसके तहत Apollo Healthtech का डिमर्जर, अन्य कंपनियों का मर्जर और नई लिस्टिंग की योजना को हरी झंडी मिली है. इससे निवेशकों को शेयर में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है.

Kalpataru Projects International Ltd Share News (कल्पतरु प्रोजेक्ट्स)

Kalpataru Projects ने पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) सेक्टर में 989 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं. यह खबर कंपनी के शेयर के लिए पॉजिटिव मानी जा रही है.

Federal Ban Share News (फेडरल बैंक)

Federal Bank के बोर्ड ने 6000 करोड़ रुपये तक इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है.

CG Power Share News (सीजी पावर)

CG Power ने 3000 करोड़ रुपये के क्यूआईपी (Qualified Institutional Placement) इश्यू की शुरुआत कर दी है. इससे कंपनी को पूंजी बढ़ाने और विस्तार के लिए जरूरी फंड मिल सकता है.

Hindustan Copper Share News (हिंदुस्तान कॉपर)

Hindustan Copper ने कोल इंडिया के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत दोनों कंपनियां कॉपर और अन्य महत्वपूर्ण खनिजों की खोज के लिए साथ काम करेंगी।

Bharat Forge Share News (भारत फोर्ज)

Bharat Forge के बोर्ड ने रक्षा बिजनेस को कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स को 500 करोड़ रुपये के OCRPs के जरिए ट्रांसफर करने की मंजूरी दी है. यह ट्रांजैक्शन कंपनी की स्ट्रैटेजिक रिस्ट्रक्चरिंग का हिस्सा है.

Godrej Industries Share News (गोदरेज इंडस्ट्रीज)

Godrej Industries ने अपने सब्सिडियरी गोदरेज कैपिटल में हिस्सेदारी 89.48% से बढ़ाकर 90.89% कर दी है. इसके लिए कंपनी ने 285 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह खबर निवेशकों के लिए सकारात्मक हो सकती है.

HCL Tech Share News (एचसीएल टेक)

एचसीएल टेक ने OpenAI के साथ साझेदारी की घोषणा की है, जिसका मकसद एंटरप्राइज़-स्केल एआई को अपनाने की गति को बढ़ाना है. यह डील कंपनी के इनोवेशन और ग्लोबल क्लाइंट बेस के लिए अहम साबित हो सकती है.

Ashok Leyland Share News (अशोक लेलैंड)

Ashok Leyland की सब्सिडियरी स्विच ऑटोमोटिव मोबिलिटी के CEO एस. महेश बाबू ने इस्तीफा दिया है। अब Ganesh Mani अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे। यह खबर कंपनी के मैनेजमेंट ट्रांजिशन को दर्शाती है।

JK Cement Share News (जेके सीमेंट)
JK Cement ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 15 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *