Site icon SHABD SANCHI

ब्रोकरेज ने दी 2026 के लिए बेस्ट स्टॉक लिस्ट, भरेंगे निवेशकों की झोली

Hand pointing at stock market chart on digital screen representing equity market analysis

Stock List for Investment in 2026: स्टॉक मार्केट ने पिछले साल यानी 2025 में एक्सपर्ट के अनुमान से कम बढ़ोतरी दिखाई है. जी हां कोविड-19 के बाद पहली बार इंडियन स्टॉक मार्केट ने एक्स्पर्ट्स की उम्मीद से कम कमाई की है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज़ का मानना है कि बाज़ार में ज्यादातर मुश्किलें अब समाप्त हो चुकी हैं.

ब्रोकरेज अनुमान लगा रहे हैं कि इस वर्ष 2026 में Nifty 28100 अंक के लेवल तक दिख सकता है, क्योंकि भारतीय कंपनियों के 2026 तिमाही नतीजे में सुधार आने की संभावना है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने 2026 के लिए टॉप स्टॉक की लिस्ट बनाई है. इनमें से कुछ शेयरों में 50% बढ़त की संभावना है. चलिए बताते हैं एक्सिस सिक्योरिटीज के पसंदीदा स्टॉक की लिस्ट…

Bajaj Finance Ltd Share News

ब्रोकरेज ने बजाज फाइनेंस को मौजूदा शेयर प्राइस से खरीदने की सलाह दी है. जी हां ब्रोकरेज ने 1200 रुपए के टारगेट बताए हैं जो वर्तमान कीमत से 22% ग्रोथ दिखता है. शेयर शुक्रवार को 1.79% बढ़कर 990.55 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 61.51 हज़ार करोड़ रुपए है.

State Bank of India Share News

ब्रोकरेज ने SBI के शेयर को खरीदने को कहा है. ब्रोकरेज ने 1135 रुपए के टारगेट बताए हैं जो वर्तमान कीमत से 12.5% ग्रोथ दर्शाता है. इसको खरीदने की वजह ब्रोकरेज ने बैंक के डिपॉजिट बेस में मजबूती और टेक्नोलॉजी बताया.

HDFC Bank Ltd Share News

HDFC Bank शेयर को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने 1170 रुपए के टारगेट बताए हैं जो, वर्तमान कीमत से 17% ग्रोथ को दिखाता है. बैंक के शेयर शुक्रवार को 0.92% बढ़कर 1,000.25 रुपए के लेवल पर बंद हुए. बैंक का मार्केट कैप 7.67 लाख करोड़ रुपए है.

Avenue Supermarts Ltd Share News

Avenue Supermarts जो पहले DMart के नाम से जाना जाता था, उसके शेयर खरीदने की राय है. टारगेट प्राइस 4960 रुपए बताए हैं जो, वर्तमान कीमत से 33% ग्रोथ दिखता है.

Max Healthcare Institute Ltd Share News

ब्रोकरेज ने मैक्स हेल्थकेयर को खरीदने की सलाह दी है. इसके टारगेट प्राइस 1400 रुपए बताए हैं जो, अभी की कीमत से 32% बढ़त का संकेत है.

Mahanagar Gas Ltd Share News

ब्रोकरेज ने Mahanagar Gas कंपनी के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और 1540 रुपए के टारगेट बताए हैं, जो वर्तमान कीमत से 34% अपसाइड पोटेंशियल दिखाता है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.59% की बढ़त के बाद 1146 रुपए पर बंद हुए.

Inox Wind Ltd Share News

एक्सिस सेक्युरिटीज के अनुसार Inox कंपनी के शेयर को खरीदना चाहिए और 190 रुपए के टारगेट प्राइस बताए, जो मौजूदा भाव से 50% बढ़त दिखता है. कंपनी के शेर शुक्रवार को 3.91% की तेजी के बाद 127.65 रुपए पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 16.67 हजार करोड़ रुपए है.

शेयरों में खरीदारी करने से पहले करें ये काम

इन शेयरों को खरीदने की सलाह ब्रोकरेज एक्सिस सेक्युरिटीज की है इसमें आप चाहें तो अपने से भी इन स्टॉक पर रिसर्च कर सकते हैं या फिर किसी वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version