Vodafone Idea Share Price: शेयर बाजार को पता नहीं किसकी नज़र लग गई है क्योंकि लगातार तेज गति से भाग रहा बाजार इस समय सुस्त है. सुस्ती का बावजूद भी वोडा आइडिया के शेयरों की खूब डिमांड है. ₹10 वाले इस शेयर का भाव आज शेयर बाजार में 4 फीसदी से अधिक चढ़ गया. टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में तेजी ऐसे समय में देखने को मिली है जब निवेशकों को कंपनी के तिमाही नतीजों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
BSE में आज शुक्रवार को टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea के शेयर 9.28 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे. दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 4.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 9.72 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. आज शेयर बाजार में बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है.
कब आएंगे Vodafone Idea के नतीजे
कर्ज से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजों ऐलान की तारीख की जानकारी साझा कर दिया है. वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि 10 नवंबर 2025 को तिमाही नतीजे घोषित किए जाएंगे.
कैसी है उम्मीद?
ब्रोकरेज हाउस JM Financial का मानना है कि सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कुल घाटा 6823.50 करोड़ रुपये रह सकता है. टेलीकॉम कंपनी का एक साल पहले इसी तिमाही में 7175.90 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. वहीं, जून क्वार्टर के दौरान वोडाफोन आइडिया का घाटा 6608.10 करोड़ रुपये रहा था.
JM Financial की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का रेवन्यू 11115 करोड़ रुपये रह सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने 1.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद की है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 10932.20 करोड़ रुपये रहा था. प्रति ग्राहक रेवन्यू में भी कंपनी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
कंपनी लिए कैसा रहा यह साल?
वोडाफोन आइडिया के निवेशकों के लिए यह साल अच्छा रहा है. कंपनी के शेयरों की कीमतों में इस साल अबतक 19 प्रतिशत की तेजी आई है. जबकि इसी पीरियड में सेंसेक्स इंडेक्स 4.56 प्रतिशत बढ़ा है. बता दें, 6 महीने में टेलीकॉम कंपनी के शेयरों की कीमतों में 38 प्रतिशत की तेजी आई है.
स्टॉक्स में निवेश करने से पहले करें ये काम
अब गौर करने वाली बात यह है की इन स्टॉक्स में निवेश करने से पहले आपको ख़ुद से रिसर्च करना चाहिए. उसके बाद ही किसी भी शेयर में निवेश करें अगर आप यह नहीं कर पा रहे हैं तो आप वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं.
