HUL Stock News: US में इम्पोर्ट होने वाले इंडियन प्रोडक्ट पर 50% Tariff की खबर से शेयर मार्केट में मंगलवार को गिरावट रही लेकिन इस गिरावट में भी FMCG सेक्टर में खरीदारी देखी गई. इस सेक्टर की तेज़ी को Hindustan Unilever के स्टॉक ने लीड किया. Hindustan Unilever Ltd Share Price बीते कारोबारी दिन 2.30 फीसदी की तेज़ी के साथ 2,692.70 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 6.32 लाख करोड़ रुपए है.
शेयर बाजार में जब सेलिंग प्रेशर दिखा तो निवेशक FMCG सेक्टर की ओर आए जहां उन्हें सबसे पहले HUL के शेयर दिख रहे हैं. इतना हि नहीं सबसे खास बात तो यह है कि, शेयर की डिमांड इतनी है कि ब्रोकरेज हाउस इसे ₹3000 के टारगेट के लिए खरीदने की सलाह दे रहे हैं. FMCG शेयर चार्ट पर बुलिश है और इसने मंगलवार की तेज़ी में फ्रेश रेंज ब्रेकआउट किया है.
HUL के प्रोडक्ट हर घर पर
हिंदुस्तान यूनिलीवर की शुरुआत घरेलू उपयोग के सामान बनाने के रूप में हुई. यह कंपनी वनस्पति बनाती थी जो बाद में भारत में ब्रिटिशकाल में साबुन बनाने लगी. साल 1888 में सनलाइट साबुन से कंपनी की शुरुआत हुई और 1895 में लाइफबॉय साबुन ने भारतीय बाजार में धूम मचा दी. लोगों का रिस्पॉन्स ऐसा था कि कंपनी ने एफएमसीजी सेक्टर में पैर जमा लिये.
गौरतलब है कि इस स्टॉक का नाम हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड था, लेकिन जून 2007 में इसे हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के रूप में रि-नेम किया गया. HUL के देशभर में 50 से अधिक ब्रांड हैं. कंपनी का दावा है कि इसके प्रोडक्ट भारत के 10 में से 9 घरों में उपयोग किए जाते हैं, और यह 700 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचती है.
HUL ने 20 कैटेगरी में 50 प्रोडक्ट में बरसों की मेहनत से अपनी पहचान बनाई है. कंपनी साबुन, डिटर्जेंट, शैंपू, चाय, और अन्य उपभोक्ता उत्पादों में मार्केट लीडर है. इसके 16 ब्रांड्स 2014 में इकोनॉमिक टाइम्स ब्रांड इक्विटी सर्वे में भारत के 100 सबसे भरोसेमंद ब्रांड्स में शामिल थे.
कंपनी के पास 21,000 से अधिक कर्मचारी हैं और यह भारत में लाखों अप्रत्यक्ष रोजगार (डिस्ट्रीब्यूटर्स, रिटेलर्स हैं, जो कंपनी के रिकॉर्ड में नहीं हैं लेकिन कंपनी इन-डायरेक्ट रूप से इनके लिए जॉब क्रिएट करती है. कंज़प्शन बढ़ने के संकेत से एफएमसीजी सेक्टर के स्टॉक की मांग है जिनमें पहला नाम HUL का ही है. एनालिस्ट इस स्टॉक पर अपना पॉज़ियिव व्यू दे रहे हैं.