Share Market Updates Today 6 October 2025: शेयर बाजार में आज यानी 06 अक्टूबर, सोमवार को कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई और शुक्रवार की तेज़ी के फॉलोअप में ओपनिंग बेल से ही खरीदारी देखने को मिली. अमेरिकी सरकार के शटडाउन के तीसरे दिन ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से उत्साहित S&P 500 ने शुक्रवार को उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बावजूद रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ, जिसका असर सोमवार को भारत सहित एशियाई बाज़ारों में तेज़ी के रूप में दिख रहा है.
बेंचमार्क इंडेक्स Sensex और Nifty ने पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में निचले सपोर्ट लेवल से अच्छी तेज़ी दिखाई है. बाज़ार में सोमवार को भी निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है. Nifty में कारोबार की शुरुआत 22 अंकों की तेज़ी के साथ 24916 के लेवल पर हुई, जबकि सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत 68 अंकों की तेज़ी के साथ 81275 के लेवल पर हुई.
इन शेयरों में आई खरीदारी
Nifty 50 इंडेक्स को शुरुआती तेज़ी देने में Apollo Hospitals, Axis Bank, Bajaj Finance, Shri Ram Finance, HDFC Bank, HCL Tech, TCS, ONGC जैसे स्टॉक में खरीदारी ने मदद की. ये स्टॉक निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स देखे जा रहे हैं. बैंकिंग स्टॉक आज अच्छा परफॉर्म करते दिख रहे हैं. प्रायवेट बैंक के साथ PSU Bank भी तेज़ी में हैं. फाइनेंशियल सर्विस स्टॉक और आईटी सेक्टर में भी पुलबैक देखा जा रहा है.
Nifty के महत्वपूर्ण लेवल
निफ्टी के डेली चार्ट देखें तो निफ्टी ने 24600 के लेवल को बेस बनाकर अपसाइड रैली शुरू की है. जब तक निफ्टी 24600 के ऊपर बना रहेगा, तब तक बाय ऑन डिप्स देखा जा सकता है. निफ्टी के लिए इमिजेट सपोर्ट लेवल 24750 बना हुआ है, जो शुक्रवार को भी डिफेंड हुआ था. इस लेवल से ऊपर निफ्टी मज़बूत रहेगा.
Nifty 50 के ऊपरी लेवल
ऊपरी लेवल पर देखें तो निफ्टी के लिए 24980-25000 का ज़ोन रजिस्टेंस क्रिएट कर सकता है. निफ्टी इस ज़ोन में कंसोलिडेट करके 25000 के लेवल के ऊपर जा सकता है.
बैंकिंग में बन सकता है पैसा!
गौरतलब है कि आज बैंकिंग और फाइनेंस वाले शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है साथ ही अगर आप भी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो आपको इस समय बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर के कुछ चुनिंदा शेयरों में निवेश करना चाहिए.