₹6 वाला Share 12 जायेगा Experts ने दी राय! सरकार की हिस्सेदारी से आयेगा गजब उछाल

Best Stock to Buy- Brokerage Firm ने सरकार द्वारा कर्ज में डूबी Telecom company में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 48.99 फीसदी करने के कदम कदम को बेहद महत्वपूर्ण बताया है. जिससे Balance Sheet में महत्वपूर्ण बढ़ावा दिखेगा और यह Share अपनी मौजूदा कीमतों से दोगुने स्तर तक पहुँच जायेगा…

Vodafone Idea Share Price news:

वोडाफोन आईडिया का Share आज के बाजार कारोबार के दौरान खबर में रह सकता है. कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म सिटी ने Buy High Risk Rating फिर से दी है. सरकार की बढ़ती हिस्सेदारी को देखते हुए इस फर्म ने ताजा भाव ₹6.80 से 12 रुपये के Target Price दिया है.

Vodafone Idea Stock Target Price News:

वोडाफोन आईडिया के इस बढे हुए Target Price के पीछे सबसे बड़ा हाथ तो सरकार का है क्योंकि कंपनी अपने मुश्किलों के दौर से गुजर रही है जी हाँ कंपनी के ऊपर करोड़ों का कर्जा है ऐसे में सरकार की ओर से ऐसा कदम उठाए जाने की खबर ही अपने आप में बड़ी बात है. सरकार के इस कदम पर वोडाफोन आईडिया की मुश्किलें कम होती नजर आ रहीं हैं और आने वाले सालों में share में भारी बढ़त देखने को मिल सकती है.

Vodafone Idea ने साझा की यह जानकारी

वोडाफोन आईडिया ने रविवार को एक नियामीकीय सूचना में कहा था कि, सरकार ने स्पेक्ट्रम नीलामी की बकाया राशि की बदले 36,950 करोड़ मूल्य के नए शेयरों के अधिगृहण के साथ कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर 48.99 प्रतिशत करने पर सहमति जता दी है. सरकार वर्तमान में 22.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी Share Holder है.
Brokerage firms का कहना है की सरकार का यह कदम शानदार साबित होगा और share अगले आने वाले कुछ समय में ही अपना असर दिखाना शुरू कर देगा. सिटी ने कहा की वोडाफोन आईडिया पर बकाया कर्ज आने वाले 3 सालों में लगभग 18 फीसदी कम हो जायेगा जो की शेयरधारकों के लिए बेहतरीन खबर है.

क्या है Experts की राय

Vodafone Idea Network की कुछ चुनिंदा शहरों में 5G Services से Company के बारे में बनी धारणा को लेकर भी सुधार आयेगा. Experts का मानना यह है की अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो यह मौका है आप निवेश कर सकते हैं, क्योंकि मौजूदा भाव तकरीबन 6.80 रुपये के आसपास था और आने वाले समय में इसकी उम्मीद 12 रुपये तक जाने की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *