Stocks to Watch Today 19 August 2025: बीते कारोबारी दिन यानी कल सोमवार को दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. बता दें की कल सोमवार की सुबह Sensex 81,315 के लेवल पर खुला और इसने 0.84℅ की तेज़ी के साथ 81,273 के लेवल पर बंद हुए. वहीं Nifty 50 कल सुबह 24,938 के लेवल पर खुला और दिन के आख़िर तक इसने 1℅ की तेज़ी के साथ 24,876 के लेवल पर बंद हुई.
Maruti Suzuki Share News (मारुति सुजुकी)
आज यानी मंगलवार 19 अगस्त को ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी Maruti Suzuki का स्टॉक निवेशकों की रडार पर रहने वाला है. इसके पीछे की वजह सरकार की GST में कटौती की उम्मीद से है. जिसका सीधा फायदा मारुति सुजुकी जैसी कंपनी को होने की उम्मीद है. सोमवार को स्टॉक ने अपना 52 वीक हाई लेवल भी टच कर लिया है, जो कि 14,125 रुपये है.
Hyundai Motor India Share News (हुंडई)
आज ही के दिन ऑटो सेक्टर की कंपनी Hyundai का शेयर भी निवेशकों की नज़र में रहने वाला है. इसके पीछे की भी वजह कुछ वैसी ही है जी हां ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार GST रेट 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर सकती है. सोमवार को स्टॉक ने अपना 52 वीक हाई लेवल टच किया है, जो कि 2,465 रुपये है.
Ashok Leyland Share News (अशोक लैलेंड)
अब फिर से बात एक ऑटो सेक्टर की कंपनी अशोक लैलेंड का शेयर मंगलवार को निवेशकों की नज़र में रहने वाला है. गौरतलब है कि सरकार GST दरों में कटौती कर सकती है, जिसका फायदा कंपनी को हो सकता है. सोमवार को स्टॉक ने अपना 52 वीक हाई लेवल टच किया है, जो कि 132.80 रुपये है.
TVS Motor Share News (टीवीएस)
इसी क्रम में एक और ऑटो सेक्टर की कंपनी टीवीएस मोटर का शेयर मंगलावर को एक्शन में रहने वाला है. इसका कारण यह है कि इस बात की उम्मीद की जा रही है कि सरकार जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% कर सकती है. स्टॉक ने सोमवार को अपने 52 वीक हाई लेवल को टच किया है, जो कि 3,256 रुपये है.
JK Cement Share News (जेके सीमेंट)
अब आखिर में ऑटो सेक्टर से इतर एक और बेहतरीन स्टॉक है जो आज यानी मंगलवार 19 अगस्त को निवेशकों की रडार में रहने वाला है. इसका कारण यह है कि सोमवार को स्टॉक ने अपना 52 वीक हाई लेवल टच किया है, जो कि 7384 रुपये है. साथ ही इसके टेक्निकल और फंडामेंटल भी मजबूत नजर आते हैं. जिसके कारण आज यह स्टॉक रडार पर रहने वाला है.