Share Market News: आपने देखा की बीते सप्ताह भर शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. एक ओर जहाँ बड़े बड़े शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली वहीं कई में तेजी जारी रही. इन्हीं शेयरों में से कुछ ऐसे भी रहे जिनमें अपर सर्किट लग गया. आज उन्हीं में से एक शेयर Swadeshi Industries & Leasing Ltd की बात करेंगे.
अपर सर्किट जारी
आपको बताएं की इस मल्टीबैगर शेयर में काफी दिनों से अपर सर्किट लग रहा है. करोड़पति बनाने वाले इस शेयर में शुक्रवार को भी अपर सर्किट लगा. यह भी बता दें की एक दौर वह भी था जब इस शेयर की कीमत ₹1 से भी कम थी.
अब 27 रुपये पार पहुंची कीमत
स्वदेशी इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को 2 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गए। इसी के साथ इनकी कीमत 27.93 रुपये हो गई, जो 52 हफ्ते का हाई है. इस शेयर का पिछला रिटर्न देखें तो यह निवेशकों को करोड़पति बना चुका है. यानी इसका रिटर्न ऐसा रहा है कि निवेशकों के एक लाख रुपये को करीब एक करोड़ रुपये में बदल दिया है.
पिछले महीने भर में 50 फीसदी रिटर्न
गौरतलब है कि इस समय इस शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. एक महीने में ही यह शेयर निवेशकों को 50℅ का रिटर्न दे चुका है. यानी एक महीने में इसने एक लाख रुपये के निवेश को 1.50 लाख रुपये में बदल दिया है.
2 महीनों में पैसा डबल
इतना ही नहीं अगर बात 2 महीनों की करें तो इसने दो महीने से भी कम समय में निवेश को दोगुना कर दिया है. 22 मई को इसकी कीमत 13.83 रुपये थी. अब यह शेयर 27.93 रुपये का है. ऐसे में देखा जाए तो दो महीने से भी कम समय में इसने 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
1 लाख रुपये पर 10 लाख रुपये का फायदा
इस शेयर ने 6 महीने के समय अंतर्गत 1 लाख रुपये को तकरीबन 10 लाख तक पहुंचा दिया है. इतने समय में इसका रिटर्न 850 फीसदी से ज्यादा रहा है. यानी इसने 6 महीने में एक लाख रुपये को 9.50 लाख रुपये में बदल दिया है.
1 साल में शेयर की चाल
अब बात साल की करें तो 1 साल में में भी इसका प्रदर्शन शानदार रहा है. इतने समय में इसका रिटर्न 1050 फीसदी से ज्यादा रहा है. अगर आपने एक साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू आज 11.50 लाख रुपये हो चुकी होती. यानी आपको 10 लाख रुपये से ज्यादा का प्रॉफिट हो चुका होता.
कब और कैसे बनाया करोड़पति?
इस शेयर ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को करोड़पति बनाया है. नवंबर 2020 में इस शेयर की कीमत ₹1 से भी कम यानी मात्र 29 पैसे थी. अब यह शेयर 27.93 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
ऐसे में करीब 5 साल में इसने निवेशकों को 9500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. करीब 5 साल पहले आपने इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो वह रकम बढ़कर आज 96 लाख रुपये यानी करीब एक करोड़ रुपये होती. ऐसे में आप एक लाख रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बन चुके होते.
कंपनी की बेसिक जानकारी
यह कंपनी कपड़ों से जुड़ा कारोबार करती है. टेक्सटाइल और ट्रेडिंग सेगमेंट के जरिए कारोबार को ऑपरेट करती है. BSE की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 9.76 करोड़ रुपये है.