Best Stock To Buy: Crorepati बनाने वाला Stock मार्केट में आज यानी गुरुवार को ट्रंप के टैरिफ के कारण गिरता नजर आया, हालांकि इसका असर कई शेयरों में दिखाई दिया. लेकिन कई ऐसे भी मल्टीबैगर शेयर रहे, जो तेजी के बाद भी लुढ़क गए. इन्हीं में HDFC bank का शेयर भी शामिल है.
₹1 लाख बने ₹3.50 करोड़
गौरतलब है कि HDFC Bank देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. इसके शेयरों में गुरुवार को मामूली गिरावट रही, बावजूद इसके यह शेयर लॉन्ग टर्म में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे चुका है. जी हां इसने ₹1 लाख को ₹3.50 करोड़ में बदल दिया है.
लगभग 0.3 फीसदी गिरा शेयर
आज सुबह 11 बजे HDFC Bank का शेयर 0.28% की गिरावट के साथ करीब ₹1980 पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक महीने की बात करें तो इसके निवेशक कुछ नुकसान में रहे हैं. लेकिन 6 महीने या एक साल का रिटर्न देखें तो यह काफी शानदार रहा है. लॉन्ग टर्म में यह शेयर निवेशकों की झोली भर चुका है.
जबरदस्त रिटर्न
अगर बात पिछले एक साल की करें तो यह शेयर निवेशकों का जबरदस्त फायदा करा चुका है. बता दें कि इसका रिटर्न किसी भी FD या निवेश की दूसरी स्कीम के मुकाबले ज्यादा रहा है. एक साल पहले इसकी कीमत ₹1623.50 थी. अब करीब ₹1980 है. ऐसे में देखा जाए तो यह शेयर एक साल में निवेशकों को करीब 22 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
पिछले 5 सालों में उतार-चढ़ाव
HDFC Bank Stock में 5 साल में बेहद उतार-चढ़ाव रहा है. इसके बावजूद भी इसका रिटर्न अच्छा रहा है. एक साल में इस शेयर ने तकरीबन 90 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि 62 महीने यानी 5 साल से दो महीने ज्यादा में इसने निवेश की रकम को दोगुना कर दिया है. अगर आपने जून 2020 में इसके ₹1 लाख के शेयर खरीदे होते तो वह रकम बढ़कर आज दोगुनी हो चुकी होती.
करोड़पति कैसे बने?
दरअसल जनवरी 1999 में इस स्टॉक की कीमत ₹5.52 थी. यानी 10 रुपये से भी कम और अब यह शेयर करीब 1980 रुपये पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में इसने निवेशकों को 35000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. अगर आपने करीब 26 साल पहले यानी जनवरी 1999 में एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो उनकी वैल्यू आज 3.50 करोड़ रुपये से ज्यादा होती. ऐसे में आप मात्र एक लाख रुपये के निवेश से 26 सालों में करोड़पति बन चुके होते.