Site icon SHABD SANCHI

लंबा ऑर्डर मिलते ही इस डिफेंस PSU शेयर में आई तेज़ी, FII भी कर रहे खरीदारी!

defence budget

defence budget

Best Defence Sector Stock News: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी Bharat Electronics Ltd के Share में आज यानी मंगलवार को तेज़ी देखने को मिल रही है. इसके पीछे की वजह यह है कि कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि 16 सितंबर को अपने खुलासे के बाद से उसे अलग-अलग सेक्टर के 1,092 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. आज यानी मंगलवार को इसके शेयर में 1℅ से अधिक की तेज़ी देखने को मिल रही है.

कंपनी को मिले ऑर्डर

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि उसे 16 सितंबर को अपने अंतिम अपडेट के बाद से 1,092 करोड़ रुपये के नए बिजनेस ऑर्डर मिले हैं. सरकारी स्वामित्व वाली डिफेंस कंपनी BEL ने कहा कि कंपनी को मिले ज़्यादातर नए ऑर्डर इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम को एडवांस करने, डिफेंस नेटवर्क में सुधार करने, टैंकों के लिए भागों की सप्लाई करने, ट्रांसमिट/रिसीव मॉड्यूल बनाने, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम), स्पेयर पार्ट्स और अन्य संबंधित सेवाओं के लिए हैं.

नए ऑर्डरों से बीईएल भारत के जाने-माने डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माताओं में से एक के रूप में और भी मजबूत हो गया है तथा इन ऑर्डर के आने के बाद से कंपनी की ऑर्डर बुक में भी इजाफा हुआ है.

FII भी बढ़ा रहे हैं हिस्सेदारी

डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी में विदेशी निवेशक यानी FII भी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. ट्रेंडलाइन के अनुसार, FII ने जून 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को 17.55% से बढ़ाकर 18.56% कर दिया है.

Share Performance

पिछले एक साल में डिफेंस कंपनी के शेयर में 42 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई है. वहीं इस साल अब तक यह स्टॉक 38 प्रतिशत तक बढ़ चुका है. वहीं पिछले 5 साल में इस डिफेंस स्टॉक ने 1166 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 436 रुपये है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 240 रुपये का है. इसका मतलब यह है कि स्टॉक अपने लो लेवल से 68 फीसदी की तेज़ी दिखा चुका है.

Exit mobile version