Top 5 Sports Bikes In India 2023: अगर आप किसी धांसू स्पोर्ट्स बाइक की तलाश कर रहें हैं तो बधाई हो, आपकी तलाश पूरी हुई
Best Street Sports Bike 2023: भारत में स्ट्रीट स्पोर्ट्स बाइक का भयंकर क्रेज है. Yamaha, KTM, TVS, Honda और BMW जैसी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने मार्केट में एक से एक फाडू स्ट्रीट रेसिंग बाइक्स की रेंज पेश कर दी हैं. ये ऐसी बाइक्स हैं जो सड़क में चलती हैं तो लोग बार-बार पीछे मुड़कर देखने को मजबूर हो जाते हैं. हम आपको यहां Best 5 Street Racing Bikes 2023 के बारे में बता रहे हैं, जो आपका भौकाल टाइट कर देंगी।
KTM 390 Duke/ KTM 390 RC
ऑस्ट्रिया की बाइक निर्माता कंपनी KTM, इंडिया में काफी पॉपुलर है. इस समय KTM 390 Duke और KTM 390 RCजा जलवा है. इन दोनों बाइक्स के लुक किलर हैं और परफॉर्मेंस के क्या ही कहने। बाइक में 373.27cc का इंजन है जो 42.9 Bhp की पॉवर और 37 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. 6-Speed गियरबॉक्स वाली इस बाइक की टॉप स्पीड 167 Kph है. इन दोनों बाइक की कीमत 2.94L और 3.12L से शुरू होती है.
TVS Apache 310R
इंडियन बाइक निर्माता कंपनी TVS की सबसे प्रीमियम और सबसे शानदार बाइक है Apache 310R. इस बाइक का 312.2 cc का इंजन 33. 52 Bhp की पावर और 27.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. 6-Speed गियरबॉक्स वाली इस स्पोर्ट्स बाइक की टॉप स्पीड 160 Kmh है और कीमत 2.80L है. इस बाइक में BMW का इंजन लगा हुआ है.
BMW G 310 R
BMW G 310 R और TVS Apache 310R के इंजन और पॉवर में कोई खास अंतर नहीं है. इस बाइक में भी 312cc का इंजन मिलता है जो 33.52 Bhp की पावर और 27.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 6-Speed गियरबॉक्स है और इसकी टॉप स्पीड भी 160Kmh है. बाइक की कीमत 2.90 L से शुरू होती है.
Husqvarna Vitpilen 250
स्वीडिश-ऑस्ट्रियन बाइक कंपनी Husqvarna की Vitpilen 250 इस समय इंडिया में काफी पॉपुलर हो रही है. इस बाइक का डिज़ाइन राइडर्स को काफी पसंद आ रहा है. बाइक में 248.76cc का इंजन मिलता है जो 29.63 Bhp की पॉवर और 24 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. 6-Speed गियरबॉक्स वाली इस बाइक की टॉप स्पीड 146 Kmh है और इसकी कीमत 2.35 L से शुरू होती है