Best Skin Oil For Winter : सर्दियों में नहाने के बाद त्वचा पर लगाएं यह तेल, मुलायम दिखेगी त्वचा 

Best Skin Oil For Winter : सर्दियों में त्वचा की ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है। सर्दियों के मौसम में बेजान और शुष्क त्वचा जल्दी रूखी हो जाती है। कई बार तो ठंड में त्वचा अधिक रूखी होने के कारण हाथ और पैरों में खुजली होने लगती है। महंगे से महंगे बॉडी लोशन भी त्वचा की नमी नहीं लौटा पाते हैं। अगर आप भी सर्दियों में त्वचा की सही देखभाल करना चाहते हैं तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे प्राकृतिक तेल के बारे में बताएंगे जो त्वचा को रूखी होने से बचाते हैं।

ठंड में त्वचा का लगाएं प्राकृतिक तेल

यूँ तो त्वचा की देखभाल हर मौसम में करना जरूरी होता है। लेकिन ठंड के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। कड़ाके की ठंड में त्वचा का ग्लो भी कम हो जाता है। इसलिए सर्दियों में त्वचा को सही पोषण देना जरूरी है। सर्दियों में त्वचा पर बॉडी लोशन का प्रभाव कुछ घंटे ही रहता है। इसके बाद त्वचा फिर से ड्राई हो जाती है। इसलिए त्वचा को प्राकृतिक मॉइश्चराईज़र की जरूरत है। लंबे समय से त्वचा को मुलायम बनाने के लिए तेल का प्रयोग होता रहा है। आयुर्वेद भी तेल को बॉडी लोशन से बेहतर बताता है। सर्दियों में त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए प्राकृतिक तेल से मालिश करनी चाहिए।

नारियल का तेल (Best Skin Oil For Winter)

नारियल का तेल बॉडी मॉइश्चराईज़र के लिए एक अच्छा विकल्प है। सर्दियों में नारियल का तेल लगाने से त्वचा मुलायम बनी रहती है। नारियल का तेल स्किन को गहराई से नमी प्रदान करता है जिससे स्किन मुलायम बनी रहती है। नारियल के तेल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन पर किसी प्रकार का इंफेक्शन होने से बचाते हैं।

बादाम का तेल

सर्दियों में बादाम का तेल त्वचा के लिए लाभकारी होता है। बादाम तेल में विटामिन-ई होता है जो त्वचा को मुलायम बनाता है। बादाम तेल त्वचा पर एक औषधि की तरह काम करता है। इस तेल से मालिश करने पर त्वचा की जलन और सूजन भी कम हो जाती है। यह त्वचा को सही पोषण देते हुए ठंडी हवाओं से भी बचाता है।

जैतून का तेल (Best Skin Oil For Winter)

जैतून का तेल (ऑलिव ऑयल) में एंटीऑक्सीडेंट तत्व होते हैं जो त्वचा को गहराई से पोषण और नमी देते हैं। इसलिए सर्दियों में जैतून का तेल लगाने से त्वचा मॉइश्चराईज़ होती है। इस तेल को लगाने से त्वचा का रुखापन गायब हो जाता है और त्वचा पहले की तरह मुलायम हो जाती है।

सर्दियों में कैसे लगाएं त्वचा पर तेल

सर्दियों में त्वचा पर सही तरीके से तेल लगाने पर ही असरदार लाभ मिलता है। त्वचा पर तेल नहाने से पहले और नहाने के बाद लगाना चाहिए। ठंड में लोग गुनगुने पानी से नहाते हैं। इस कारण त्वचा की नमी खो जाती है। इसलिए नहाने से पहले त्वचा पर तेल की हल्की मालिश करनी चाहिए। ऐसा करने से नहाने के बाद त्वचा रूखी नहीं होती है। नहाने के कुछ घंटे बाद त्वचा पर फिर से तेल लगाना चाहिए। इससे पूरा दिन त्वचा मॉइश्चराईज़ बनी रहती है।

Also Read : Winter Groom Wedding Fashion : सर्दियों में है शादी… तो दूल्हे पहनें ये आउटफिट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *