Personal finance in hindi: आज की खबर आपको खुश कर देगी जी हाँ खबर ही ऐसी लाए हैं. हालांकि ये आपने पहले भी सुना होगा या फिर नहीं भी सुना होगा तो आज आप जान लीजिए इस अनोखे तरीके के बारे में जिसे “NO BUY July” कहा जाता है. जी हाँ “नो बाय जुलाई” के बारे में काफी संख्या में अभी भी लोग अनजान हैं. अगर आपको भी नहीं पता तो चलिए विस्तार से बताते हैं…..
Social Media में Trend कर रहा No Buy July
दरअसल ‘नो बाय’ जुलाई’ इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, इस ट्रेंड के मुताबिक पूरे जुलाई में लोग गैर-जरूरी चीजें नहीं खरीदते हैं. मसलन पैसे बचाने और सही जगह निवेश करने के तरीकों के बारे में सोचते हैं. इस ट्रेंड के अनुसार इस महीने लोग ग्रोसरी, बिजली बिल या स्वास्थ्य सेवाओं पर ही पैसे खर्च करते हैं.
और फिजूल खर्ची से लोग बचते हैं. इस महीने लोग पैसों को बचाकर अपनी उधारी या कर्ज चुकाते हैं, अगर किसी की उधारी या कर्ज नहीं है तो वो लोग सही जगह पर इन पैसों को निवेश करते हैं. हालांकि कुछ समझदार लोग इसे जुलाई के अलावा भी फॅालो करते हैं जबकि कुछ लोग तो कई सालों तक कम खर्चे में जीवन- यापन करते हैं.
नो बाय जुलाई को फॉलो करना है तो जान लो Tips
Expense (खर्च) पर रखें नज़र
No Buy July Trend को फॅालो करना है तो सबसे पहले आपको अपने खर्चों पर नजर रखना होगा. जी हाँ मसलन बाहर खाने से बचें, ऑनलाइन ऑर्डर या बेवजह के सब्सक्रिप्शन को खत्म कर दें. साथ ही सेविंग कैसे करना इस पर ध्यान दें और फिजूलखर्ची को कम कर दें और अपनी खरीददारी की आदतों को सुधारें.
Diary (डायरी) बनाएं
आपको हमेशा ग्रोसरी, बिजली बिल, गैस सिलेंडर के महीने का बजट तय करें और उसके अनुसार ही पैसे खर्च करें. और सबसे महत्वपूर्ण बात की खुद पर काबू रखें और घर में वो चीजें लाने से बचें जो आपके लिए ज्यादा जरूरी न हों या कोई चीज आप खरीद भी रहे हैं तो महंगी के बजाए उसके सस्ते विकल्प को फॅालो करें, अपने खर्चों को आप एक डायरी में नोट करें इससे आप महीने में कितना पैसा खर्च किए हैं इसका हिसाब आसानी के साथ आप लगा पाएंगे.