Retirement Plan: ये Rule अपना लो; नहीं रहोगे किसी पर Dependent!

Best Retirement Plan: आज के दौर में और आने वाले समय में भी बच्चों या किसी पर निर्भर होना अच्छी बात नहीं है क्योंकि जमाने के साथ साथ चीजें बहुत बदल रही हैं, मान लीजिए आपके बच्चे कल आपको अपने साथ न रखें और खाना पीना भी ना दें तो आपको अपने लिए एक मजबूत रिटायरमेंट प्लान बना के रखना चाहिए ताकि आपके बच्चे आप पर ही डिपेंड हो जाएं आप उन पर नहीं. लेकिन ऐसा कहने में अच्छा लगता है करना थोड़ा कठिन है पर नामुमकिन नहीं.

जिम्मेदारी को सूझ बूझ के साथ निभाएं

देखिए अच्छा रिटायरमेंट प्लान तभी मुमकिन है. जब आपके पास पर्याप्त बचत हो और पैसे जल्दी खत्म न हो जाएं. भारत में हम बच्चों की पढ़ाई, होम लोन, माता-पिता की मेडिकल जरूरतें जैसी कई जिम्मेदारियों में उलझे रहते हैं. ऐसे में बचत पर ध्यान देना मुश्किल हो जाता है. हालांकि यह जिम्मेदारियां भी बहुत जरूरी है, लेकिन अगर सही प्लानिंग की जाए, तो आप अपने पैसों को बढ़ा सकते हैं और रिटायरमेंट के बाद भी आराम से जी सकते हैं.

रिटायरमेंट के बाद की लाइफ के बारे में ख्याल करें

गौरतलब है कि, आपको सबसे पहले यह सोचने की जरूरत है. कि आप रिटायरमेंट के बाद किस तरह की जिंदगी जीना चाहते हैं. क्या आप कहीं घूमना चाहते हैं या कोई शौक पूरा करना चाहेंगे. ऐसी चीजों को सोचकर आप अपने खर्च का अंदाजा लगा सकते हैं, जैसे- रोजमर्रा के खर्च, घूमने-फिरने के खर्च और मेडिकल जरूरतें. इससे आपको पता चलेगा कि कितनी रकम जमा करनी है और वही आपकी प्लानिंग की दिशा तय करेगी.

Saving को कई पार्ट में बांट लें

आपको बताएं यह पैसे बचाने का एक अच्छा तरीका है कि उसे अलग-अलग ‘बकेट्स’ में बांट लें. एक हिस्सा रोजमर्रा की जरूरतों और इमरजेंसी के लिए रखें- जैसे सेविंग अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट. दूसरा हिस्सा लंबी अवधि के निवेश के लिए रखें, जैसे- म्यूचुअल फंड या रिटायरमेंट प्लान.

High Growth Investment Plan लें

आपको सबसे पहले यह देखना होगा की आपकी रिटायरमेंट में अभी कितने साल का वक़्त बचा हुआ है. तो ऐसे निवेश करें जो समय के साथ आपके पैसे को बढ़ा सकें, भले उनमें थोड़ा रिस्क हो. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स जैसे ऑप्शन लंबे समय में अच्छे रिटर्न दे सकते हैं. अगर आप रिटायरमेंट के पास हैं या कम जोखिम चाहते हैं, तो सरकारी बॉन्ड्स या पेंशन प्लान्स बेहतर हो सकते हैं. ध्यान रखें कि अपना पूरा पैसा एक ही जगह न लगाएं, बल्कि अलग-अलग जगह निवेश करें – इसे डायवर्सिफिकेशन कहते हैं, जिससे जोखिम भी कम होता है और फायदा भी संतुलित रहता है.

Insurance Plan जरुर लेकर रखें

दरअसल कुछ जीवन बीमा प्लान ऐसे होते हैं जो सुरक्षा के साथ-साथ निवेश का भी काम करते हैं. ये प्लान आपके परिवार को सुरक्षा तो देते ही हैं और साथ ही आपके रिटायरमेंट के लिए अतिरिक्त फंड भी बनाते हैं. इससे भविष्य में आपके पास एक और सपोर्ट सिस्टम तैयार हो सकता है. हालांकि, ऐसे इंश्योरेंस में रिटर्न बहुत कम मिलता है. इसलिए हम आपसे कह रहे हैं की अगर समय हो तो आपको Mutual Funds में निवेश करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *