Site icon SHABD SANCHI

बाजार में मामूली तेजी के बीच चढ़ गए ₹9 से कम वाले Penny Stocks! जानें डिटेल्स

Penny Stocks on News: बीते दिन यानी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 14 नवंबर को शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुए. BSE का Sensex 84 अंक की तेजी के साथ 84,562 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि, NSE का निफ्टी भी 30 अंक चढ़कर 25,910 के स्तर पर बंद हुआ. इस मामूली तेजी के बीच भी कई Penny Stocks में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है. ऐसे में हमने ₹9 से कम के Penny Stocks के बारे में बतायेंगे, जिनमें करीब 17% तक की तेजी देखने को मिली है. आइए अब एक-एक करके इन स्टॉक्स के परफॉर्मेंस के बारे में जानते हैं.

IL&FS Investment Managers Ltd Share News

यह शेयर बीते दिन यानी शुक्रवार को करीब 17% (16.91%) की तेजी के साथ 8.99 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 19.39% और एक महीने में 13.37% की तेजी देखने को मिली. जबकि, पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 4.87% की गिरावट देखने को मिली है. इस साल अब तक भी यह स्टॉक 18.94% और पिछले एक साल में 12.89% का निगेटिव रिटर्न दे चुका है. इस स्टॉक का 52 वीक लो 7.05 रुपए और 52 वीक हाई 12.95 रुपए है.

BC Power Controls Ltd Share News

यह स्टॉक कल 16.28% की तेजी के साथ 2.50 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 28.87%, एक महीने में 27.55% और 6 महीने में 26.26% की तेजी देखने को मिली है. जबकि, इस साल अब तक इसमें 41.72% और पिछले एक साल में 42.92% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है. BC Power Controls के शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो वह 1.57 रुपए और 52 वीक हाई 4.98 रुपए है.

Universal Arts Ltd Share News

यह स्टॉक शेयर कल 12.31% की तेजी के साथ 5.29 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 2.72%, एक महीने में 1.15% और 6 महीने में 8.18% की तेजी देखने को मिली है. वहीं, इस साल अब तक इसमें 22.21% और पिछले एक साल में 5.20% की गिरावट देखने को मिली है. इस स्टॉक का 52 वीक लो 3.92 रुपए और 52 वीक हाई 7.49 रुपए है.

Remedium Lifecare Ltd Share News

यह शेयर कल 11.03% की तेजी के साथ 1.51 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 1.34% की तेजी और 6 महीने में 12.72% की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, इस साल अब तक की बात करें तो इस स्टॉक में 57.34% और पिछले एक साल में 66.37% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है. Remedium Lifecare के शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो वह 0.80 रुपए और 52 वीक हाई 4.58 रुपए है.

Exit mobile version