Site icon SHABD SANCHI

₹10 से कम वाले Penny Stocks में जबर्दस्त तेजी! खरीदारी का है मौका?

Share Market Penny Stocks News: शेयर मार्केट में गिरावट के बीच ₹10 से कम वाले Penny Stocks में तेजी देखने को मिली है. BSE का Sensex 386 अंक की गिरावट के साथ 81,715 पर बंद हुआ. वहीं, NSE का Nifty 112 अंक गिरकर 25,056 पर बंद हुआ. लगातार पांचवें कारोबारी दिन भी बाजार में कमजोरी देखने को मिली.

Penny Stocks में तेजी

भले ही मार्केट में गिरावट नजर आ रही हो लेकिन इसी बीच बाजार की कमजोरी के बावजूद कई पेनी स्टॉक्स ने जोरदार रैली दिखाई. आज आपको ₹10 से कम वाले ऐसे पेनी स्टॉक्स के बारे में बतायेंगे, जिनमें करीब 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. आइए अब एक-एक करके इन स्टॉक्स के परफॉर्मेंस के बारे में जानते हैं.

Ishaan Infrastructures and Shelters Ltd Share News(ईशान इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड शेल्टर्स लिमिटेड)

ईशान इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड शेल्टर्स का शेयर आज करीब 20 फीसदी (19.80%) की तेजी के साथ 9.31 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 26.24%, एक महीने में 11.40% और 6 महीने में 51.05% की तेजी देखने को मिली है. हालांकि, इस साल अब तक इस स्टॉक ने केवल 0.21% का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 1 साल में 18.73% की तेजी देखने को मिली है. इस स्टॉक का 52 वीक लो 4.67 रुपए और 52 वीक हाई 11.35 रुपए है.

Sacheta Metals Ltd Share News (सचेत मेटल्स लिमिटेड)

सचेत मैटेल्स लिमिटेड का शेयर आज करीब 18 फीसदी की तेजी के साथ 5.27 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में इस शेयर ने 23.98%, एक महीने में 24.88% और 6 महीने में 28.61% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. जबकि, इस साल अब तक इस स्टॉक में 10.86% की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, पिछले एक साल में इस स्टॉक में 79.63% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सचेत मैटेल्स के शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो वह 3.59 रुपए और 52 वीक हाई 6.19 रुपए है.

Universal Arts Ltd Share News (यूनिवर्सल आर्ट्स लिमिटेड)

यूनिवर्सल आर्ट्स लिमिटेड का शेयर आज करीब 18% (17.50%) की तेजी के साथ 5.64 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 1 महीने में भी इस स्टॉक में 13.94%, 6 महीने में 21.03% की तेजी देखने को मिली है. हालांकि, इस साल अब तक यह स्टॉक 17.06% गिर चुका है. जबकि, पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 29.95% की तेजी देखने को मिली है. इस स्टॉक का 52 वीक लो 3.92 रुपए और 52 वीक हाई 7.49 रुपए है.

Exit mobile version