Site icon SHABD SANCHI

शानदार Penny Stock, जिन्होंने दिया 750℅ तक रिटर्न! आपने खरीदे क्या?

Best Penny Stock: आज बाजार के कुछ ऐसे स्टॉक्स के बारे में बतायेंगे जिन्होंने बाजार में निवेशकों की नीदें उड़ा दी है. पेनी स्टॉक्स हमेशा से ही छोटे निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे हैं. कम कीमत में अधिक शेयर खरीदने की चाह में निवेशक इनमें ज्यादा पैसा लगाते हैं. हालांकि, इन स्टॉक में जोखिम भी अधिक होता है, क्योंकि इनमें लिक्विडिटी कम, पारदर्शिता कमजोर और उतार-चढ़ाव ज्यादा होता है. फिर भी, अगर रणनीति सही हो तो मुनाफा बड़ा मिल सकता है.

चलिए आज बताते हैं इन स्टॉक्स के बारे में

Sellwin Traders Share News
ट्रेडिंग सेक्टर से जुड़ी Sellwin Traders का शेयर 6.75 रुपये तक पहुंचा है, इसमें 66% का उछाल देखा गया है. बाजार में इसकी लो-कॉस्ट और हाई-वोल्यूम रणनीति ने निवेशकों को आकर्षित किया. निवेशकों की नजर में यह स्टॉक अभी भी बना हुआ है.

Saptak Chem And Business Share News
4.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा इस स्टॉक ने 51% की ग्रोथ दी है, जो कम रिस्क लेने वाले निवेशकों के लिए बेहतर संकेत है.

Sattva Sukun Lifecare Share News
इस कंपनी का शेयर 0.97 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 1 रुपये से भी कम में मिलने वाला यह स्टॉक एक साल में 39% की बढ़त देने में सफल रहा है.

Pro Fin Capital Services Share News
इस स्टॉक ने निवेशकों को सबसे ज्यादा चौंकाया है. एक साल पहले 1 रुपये के करीब ट्रेड हो रहा यह शेयर अब 8.38 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है. यानी 739% का उछाल.

Padam Cotton Yarns Share News
कॉटन यार्न इंडस्ट्री से जुड़ी यह कंपनी 5.24 रुपये पर ट्रेड कर रही है, जबकि एक साल पहले यह 1.25 रुपये के आस-पास थी. बीते साल में इस स्टॉक ने 317% का रिटर्न दिया, जो टेक्सटाइल सेक्टर में सबसे शानदार परफॉर्मेंस में गिना जा सकता है.

Kretto Syscon Share News
2.10 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा यह शेयर एक साल पहले 0.79 रुपये के आसपास था. यह कंपनी धीरे-धीरे निवेशकों के रडार पर आ रही है. इसमें ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बढ़ा है.

Welcure Drugs & Pharmaceuticals Share News
फार्मा सेक्टर की यह कंपनी 12.28 रुपये तक पहुंच चुकी है.निवेशकों ने इस शेयर को जमकर खरीदा है और इसका रिटर्न 112% रहा है. कोविड के बाद से फार्मा सेक्टर में रुचि लगातार बनी हुई है और इसका फायदा Welcure को मिला.

Leading Leasing Finance Share News
5.90 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा यह स्टॉक फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर से जुड़ा है. एक साल में इसने लगभग 92% का रिटर्न दिया है.

शेयर तभी खरीदें

गौरतलब है कि बाजार में निवेश करना है तो आपको पहले ख़ुद भी शेयरों पर रिसर्च करना चाहिए उसके बाद ही निवेश करना चाहिए क्योंकि शेयर बाजार में निवेश करना आसान है लेकिन जोखिम भी होता है इसलिए आप किसी वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं या खुद भी रिसर्च कर सकते हैं.

Exit mobile version