हैवी गिरावट के बीच ₹6 से कम वाला Penny Share उड़ रहा! 6 महीने में 40.74 फीसदी बढ़ा

Penny Stock News: शेयर मार्केट में हैवी गिरावट के बीच ₹6 से कम भाव वाले पेनी शेयर में आज अच्छी तेजी देखने को मिली. Sensex 849 अंक की गिरावट के साथ 80,786 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में भी 255 अंक की गिरावट रही, जिसके बाद ये 24,712 के स्तर पर बंद हुआ. चलिए अब ₹6 से कम भाव वाले कुछ बेहतरीन शेयरों के बारे में बताते हैं, जिनमें आज 12.28% की तेजी देखने को मिली.

Zenith Healthcare Ltd Share News (जेनिथ हेल्थकेयर लिमिटेड)

जेनिथ हेल्थकेयर का शेयर आज 12.28 फीसदी की तेजी के साथ ₹4.48 के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 20.43 फीसदी और एक महीने में 9.54 फीसदी की तेजी देखने को मिली. हालांकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 8.01 प्रतिशत, इस साल अब तक 15.95 प्रतिशत और पिछले एक साल में 22.49 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस स्टॉक का 52 वीक लो 3.33 रुपए और 52 वीक हाई 6.87 रुपए है.

IEL Ltd Share News

IEL लिमिटेड का शेयर आज 11.06 फीसदी की तेजी के साथ ₹5.22 के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 1 महीने में भी इस स्टॉक में 13.23% की तेजी देखने को मिली. जबकि, पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 16.61 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इस साल अब तक की बात करें तो IEL लिमिटेड के शेयर ने 17.57 प्रतिशत और पिछले 1 साल में 12.74 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. IEL लिमिटेड के शेयर का 52 वीक लो 3.36 रुपए और 52 वीक हाई 7.10 रुपए है.

Khyati Multimedia Entertainment Ltd Share News (ख्याती मल्टीमीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड )

ख्याती मल्टीमीडिया का शेयर आज 9.97 प्रतिशत की तेजी के साथ ₹3.42 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि, पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 1.72 प्रतिशत की गिरावट और एक महीने में 0.29 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वहीं, पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने 40.74 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है.

हालांकि, इस साल अब तक ख्याती मल्टीमीडिया के स्टॉक में 34.48 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली है. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 0.29% का निगेटिव रिटर्न दिया है. ख्याती मल्टीमीडिया एंटरटेनमेंट के शेयर का 52 वीक लो 2.31 रुपए और 52 वीक हाई 5.51 रुपए है.

Rajnish Wellness Ltd Share News (रजनीश वेलनेस लिमिटेड)

यह शेयर आज 9.52 फीसदी की तेजी के साथ 1.15 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 22.34%, एक महीने में 26.37% और 6 महीने में 18.56% की तेजी देखने को मिली है. हालांकि, इस साल अब तक इस स्टॉक ने 22.82% का निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 75.58% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इस स्टॉक का 52 वीक लो 0.83 रुपए और 52 वीक हाई 5.23 रुपए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *