Site icon SHABD SANCHI

Best Penny Stock: 15 रुपये से कम के ये 4 स्टॉक Portfolio में कर लो शामिल होगा जबर्दस्त मुनाफा!

सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को Sensex 0.32 प्रतिशत बढ़कर 80,501 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि Nifty 0.05 प्रतिशत बढ़कर 24,346 के लेवल पर क्लोज़ हुआ. बाजार में तेज़ी के बीच चार Penny Stock में 9 से लेकर 20 प्रतिशत तक की साप्ताहिक बढ़त देखी गई. इस लिस्ट में हमने उन स्टॉक को शामिल किया है, जिनका मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये से कम है और जिनकी कीमत 15 रुपये से कम है. और यह ऐसे स्टॉक हैं जिनमें आने वाले टाइम में शानदार मुनाफा वसूली हो सकती है.

Madhav Infra Projects Share

आपको बताएं पेनी स्टॉक छोटी मार्केट कैप वाली कंपनी को कहा जाता है और इस लिस्ट में पहला नाम माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स का है. इस हफ्ते इस शेयर में 20 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई. बीते बाजार दिवस यानी शुक्रवार को यह शेयर 14.37 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. 1 महीने में इस शेयर ने 27.39 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है. इस शेयर का मार्केट कैप 387.39 करोड़ रुपये का है. और इसके Fundamental और Technical दोनों ही मजबूत नजर आते हैं. ऐसे में आने वाले टाइम में अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है.

Prismx Global Ventures Share

गौरतलब है की लिस्ट में हमने 4 पेनी स्टॉक चुने हैं, तो इसमें अगल नाम Prismx Global Ventures का है. इस हफ्ते इस शेयर में 10 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई. शुक्रवार को यह शेयर 0.87 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. 1 महीने में इस शेयर ने 19.18 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है. इस शेयर का मार्केट कैप 38.2 करोड़ रुपये का है.

Leading Leasing Finance and Investment Co Share

इस लिस्ट में अगला यानी तीसरा नाम Leading Leasing Finance and Investment Co Share का है. इस हफ्ते इस शेयर में 10 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई. शुक्रवार को यह शेयर 6.41 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. 1 महीने में इस शेयर ने 16 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है. इस शेयर का मार्केट कैप 283 करोड़ रुपये का है.

Enbee Trade & Finance Share

इस लिस्ट में चौथा यानी आखिरी नाम नाम Enbee Trade & Finance Share का है. इस हफ्ते इस शेयर में 9 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई. शुक्रवार को यह शेयर 0.88 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. 1 महीने में इस शेयर ने 10 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है. इस शेयर का मार्केट कैप 5.03 करोड़ रुपये का है.

शेयर बाजार में काफी उथल पुथल हुए हैं लेकिन बीते कुछ समय से मार्केट में लगातार तेजी जारी है ऐसे में आपको भी अच्छा मुनाफा कमाना है तो आपको अपने पोर्टफोलियो में ये 4 स्टॉक जरूर शामिल करना चाहिए भविष्य में आप इनके जरिए अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

Exit mobile version