Site icon SHABD SANCHI

Part Time Business In Diwali: पार्ट टाइम में इन बिजनेस से बना लोगे खूब पैसा!

Part Time Business In Diwali: देश के सबसे बड़े त्योहार दिवाली का आगमन होने वाला है, उसके बाद ही छठ का त्योहार भी है ऐसे में कई चीजों की डिमांड बढ़ जाती है. जिसमें सबसे ऊपर पूजा सामग्री है. इसके बाद नए कपड़े सजावटी सामान, मिट्टी के दिये, फुल, इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स जैसी चीजें भी खूब खरीदी जाती है. आप खुद ही सोचिए कि जब आप दिवाली की शॉपिंग करने जाते हैं तो आपकी लिस्ट में क्या सामान होता है. ऐसे ही अन्य लोग भी प्राथमिकता के तौर पर पूजा की सामग्री, फूल सजावटी सामान तो खरीदते ही हैं. ऐसे में क्यों न त्यौहारी सीजन में त्यौहार का मजा भी लिया जाए और कमाई भी की जाए?

दिवाली में इन व्यापारियों की चांदी

Diwali, Chhath जैसे त्योहारों पर छोटे व्यापारियों की भी चांदी हो जाती है. जो लोग पूजा का सामान बेचते हैं, सजावटी सामान बेचते हैं, पूजा के लिए फूल, मिट्टी के दिए और इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचते हैं उनकी सेल इस दौरान काफी बढ़ जाती है. आप भी इस प्रकार के बिजनेस शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. चलिए जानते हैं दीवाली जैसे त्योहारों पर कौन से बिजनेस ज्यादा मुनाफा दे सकते हैं.

Customized Gift Idea (कस्टमाईज गिफ्ट आईडिया)

दिवाली में लोग एक दूसरे को तोहफा देते हैं. आजकल कस्टमाइज्ड गिफ्ट का चलन बढ़ गया है. ऐसे में आप भी चाहे तो कस्टमाइज्ड गिफ्ट के बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. जिसमें आप कस्टमाइज कपड़े, बेडशीट, कप, चॉकलेट, ग्रीटिंग कार्ड और अन्य चीजें दे सकते हैं.

Flower Business (फूलों का बिजनेस)

कोई भी त्योहार हो पूजा के फूलों के साथ ही सजावटी फूलों की डिमांड भी बढ़ जाती है, और जब बात दिवाली की हो तब तो कहने ही क्या क्योंकि देश का सबसे बड़ा त्योहार जो है. और इसी मौके में त्योहार मनाने के साथ यदि आप भी पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो फूलों का बिजनेस करके त्यौहारी सीजन में जबरदस्त मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए आप किसी भी शहर में फूलों की मंडी से थोक में फूल खरीद सकते हैं और त्योहारों वाले दिन किसी सोसायटी में या मंदिरों के आसपास स्टॉल लगाकर कुछ घंटे में ही अच्छी कमाई कर सकते हैं.

पूजन सामग्री से दुगुनी कमाई

त्योहारों के दौरान रोली, चंदन, धूप, कपूर, अगरबत्ती जैसे पूजा की सामग्री की भी डिमांड बढ़ जाती है. वैसे तो इन सामग्रियों की डिमांड पूरे साल भर बनी रहती है, लेकिन त्यौहारी सीजन में उनकी डिमांड में कई गुना वृद्धि हो जाती है.

Decorative Items (सजावटी सामान का बिजनेस)

त्यौहारी सीजन और खासकर दिवाली, नवरात्रि के समय पर तो सजावटी सामानों की डिमांड में अच्छी खासी वृद्धि होती है. न केवल घरों में बल्कि मॉल, दुकान, सड़क सभी जगह दिवाली के दौरान सजावट देखी जा सकती है. ऐसे में आप भी चाहे तो त्यौहारी सीजन में कुछ समय के लिए ही सजावटी सामानों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं.

मिट्टी के दिये का बिजनेस

आप चाहे तो मिट्टी के दिए भी बेच कर कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आजकल कई प्रकार के सजावटी मिट्टी के दिये आपको थोक में मिल जाएंगे या फिर आप चाहे तो सस्ते में मिट्टी के दिए खरीद कर उन्हें सजा कर भी भेज सकते हैं जिससे भी अच्छी कमाई हो सकती है.

Exit mobile version