2025 में निवेश के लिए Best Mutual Funds in India, जानें किन फंड्स से मिल सकता है बेहतर रिटर्न

Best Mutual Funds in India: अगर आप सुरक्षित तरीके से निवेश करने के साथ-साथ बेहतर रिटर्न भी पाया जाते हैं तो म्युचुअल फंड आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस साल 2025 में बाजार की अस्थिरता के बीच कुछ ऐसे फंड भी आज के समय मौजूद है जो कम जोखिम के साथ बेहतर रिटर्न दे सकते हैं और निवेश करने वाले लोगों के लिए भरोसेमंद भी है।

सुरक्षित विकल्प वाले फंड्स

विशेषज्ञों के अनुसार एचडीएफसी आर्बिट्राज फंड ने पिछले 3 सालों में लगभग 7.58% का औसत रिटर्न दे दिया था जबकि इसका खर्च का अनुपात केवल 0.41% है। ठीक इसी तरह ICICI Prudential Equity Arbitrage Fund ने लगभग 3.76% का रिटर्न भी दे दिया है। यह दोनों फंड उन निवेश करने वाले लोगों के लिए परफेक्ट है जो कम रिस्क लेकर अपनी पूंजी को सुरक्षित रूप से जमा रखना चाहते हैं।

अल्पकालिक निवेशकों के लिए बेहतर

अगर आप अल्पकालिक निवेश करना चाहते हैं तो कोटक लो ड्यूरेशन फंड और एचडीएफसी मनी मार्केट फंड आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है कोटक लोन ड्यूरेशन फंड ने पिछले 3 सालों में लगभग 7.80 percent और एचडीएफसी मनी मार्केट फंड ने 7.62% का एवरेज रिटर्न दे दिया है। दोनों ही फंड का खर्च अनुपात भी बहुत कम है जिससे निवेश करने वाले लोगों को लाभ ही मिलता है।

Best Mutual Funds in India

उच्च रिटर्न चाहने वालों के लिए विकल्प

ऐसे निवेश करने वाले लोग जो थोड़ा भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं उनके लिए कोटक एमआईडीसीएपी फंड एक अच्छा ऑप्शन है इस फंड में 3 साल में लगभग 22.40% का रिटर्न मिल जाता है। हालांकि इसमें बाजार का उतार चढ़ाव का असर ज्यादा ही पड़ता है लेकिन लंबी अवधि के लिए ये बेहतर होता है।

2025 में Best Mutual Funds in India के बारे में अगर साफ तौर पर कहा जाए तो एचडीएफसी मनी मार्केट और कोटक लो ड्यूरेशन जैसे फंड सुरक्षित और बेहतर रिटर्न देने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *