अच्छा म्युचुअल फंड कौन नहीं चाहता जिसमें हमे अधिक से अधिक मुनाफा मिल सके. ऐसे में अगर आप ऐसे MF की तलाश में हैं जो लगातार शानदार रिटर्न दे रहे हों, तो यह खबर आपके लिए ही है. जी हां आज आपको बतायेंगे बेहतरीन म्यूचुअल फंड्स जो आपको दिलाएंगे तगड़ा मुनाफा! जिन्होंने लगातार तीन साल तक सालाना 15% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
इतने अधिक फंड्स पर की स्टडी
गौरतलब है कि यह स्टडी उन 243 फंड्स पर की गई जो बाजार में 3 सालों से एक्टिव हैं. खास बात यह है कि इन टॉप 5 फंड्स ने न सिर्फ बीते 3 साल में दमदार परफॉर्म किया, बल्कि 2025 की शुरुआत में भी इनका ट्रैक रिकॉर्ड चर्चा में है. इनमें से दो फंड्स HDFC MF के हैं और दो Quant MF के. निवेश के लिहाज से इनमें आपको वैल्यू फंड, फ्लेक्सी-कैप, फोकस्ड और मिड-कैप जैसे अलग-अलग स्टाइल देखने को मिलते हैं.
3 साल में HDFC और Quant के 2-2 फंड्स ने दिया शानदार रिटर्न
HDFC के दो फंड्स ने बीते तीन सालों में शानदार रिटर्न दिए हैं. HDFC फ्लेक्सी कैप फंड ने 2022 में 18.29%, 2023 में 30.60% और 2024 में 23.48% का रिटर्न दिया. साल 2025 की शुरुआत से अब तक इसने 7.45% का रिटर्न कमाया है. वहीं HDFC फोकस्ड फंड का परफॉर्मेंस भी इसी तरह दमदार रहा- 2022 में 18.29%, 2023 में 29.58%, 2024 में 23.97% और 2025 में अब तक 7.65% का रिटर्न दिया है.
Quant MF के दो Funds – एक Mid-Cap और एक Value Fund ने भी लगातार 3 साल तक अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन 2025 में उनका ग्राफ नीचे आया है. Quant Midcap fund ने 2022 में 17.13%, 2023 में 34.61% और 2024 में 18.94% का रिटर्न दिया, लेकिन 2025 में अब तक इसमें 5.49% की गिरावट आई है. इसी तरह क्वांट वैल्यू फंड ने 2022 में 15.05%, 2023 में 36.85% और 2024 में 24.07% का शानदार रिटर्न दिया, लेकिन 2025 में अब तक यह 3.66% नीचे है.
इसके अलावा टेम्पलटन इंडिया वैल्यू फंड ने भी लगातार 3 सालों में 15 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 2022 में इस फंड ने 15.46%, 2023 में 33.72% और 2024 में 15.19 फीसदी और 2025 में अब तक इसने 2.20% का रिटर्न दिया है. गौर करने वाली बात ये है कि कई और फंड्स ने भी कुछ सालों में अच्छा रिटर्न दिया है, लेकिन यह एनालिसिस सिर्फ उन्हीं फंड्स पर केंद्रित है जिन्होंने लगातार 3 सालों में हर साल 15 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. कुछ फंड्स ऐसे भी रहे जो किसी एक या दो साल ही अच्छा परफॉर्म कर पाए.
चर्चित म्यूचुअल फंड्स का पिछले 3 सालों का परफॉर्मेंस
Parag Parikh Flexi Cap Fund देश का सबसे बड़ा फ्लेक्सी-कैप फंड है. इसने 2022 में -7.23% का निगेटिव रिटर्न दिया. हालांकि इसके बाद फंड ने जोरदार वापसी की और 2023 में 36.57% और 2024 में 23.92% का रिटर्न दिया. साल 2025 में अब तक यह फंड 4.67% का रिटर्न दे चुका है.
SBI Contra Fund
SBI कॉन्ट्रा फंड को इस कैटेगरी का सबसे पुराना और बड़ा फंड माना जाता है. इसने 2022 में 12.76 फीसदी, 2023 में 38.22 फीसदी और 2024 में 18.80 फीसदी का रिटर्न दिया. 2025 में अब तक इसका परफॉर्मेंस थोड़ा धीमा रहा है और यह 0.98% का रिटर्न दे पाया है. SBI ELSS Tax Saver Fund ने 2022 में 6.93%, 2023 में 40% और 2024 में 27.74% का रिटर्न दिया. साल 2025 में अब तक यह फंड 2.05% का रिटर्न दे चुका है. यह टैक्स सेविंग कैटेगरी का सबसे पुराना फंड है.
गौरतलब है की इस विश्लेषण में केवल इक्विटी म्यूचुअल फंड्स को शामिल किया गया है. सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स को इसमें नहीं शामिल किया गया है. हमने सिर्फ रेगुलर और ग्रोथ ऑप्शन वाले स्कीम्स को ही ध्यान में रखा है. हर फंड का एनुअल परफॉर्मेंस पिछले तीन कैलेंडर वर्षों और 2025 में अब तक के आधार पर आंका गया है.