SBI RD Scheme: पैसों का निवेश हर कोई करना चाहता है लेकिन यह नहीं समझ पाता की आखिर कहाँ निवेश करें, जी हां हर कोई अपने पैसों का निवेश अच्छी स्कीम में करना चाहता है और अच्छा मुनाफा भी कमाना चाहता है. आजकल तो बाजार में निवेश करने के लिए लोगों के बीच कई सारे विकल्प मौजूद हैं. इसमें से एक विकल्प RD स्कीम यानी रिकरिंग डिपॉजिट का भी है. आज हम आपको RD स्कीम के बारे में ही बतायेंगे. जी हां आप इसमें प्रति माह थोड़ा थोड़ा निवेश कर काफी अच्छा फंड जोड़ सकते हैं. वहीं इसमें रिस्क भी जीरो होता है. ऐसे में आपका पैसा सुरक्षित रहता है.
SBI RD Scheme
Post Office के साथ साथ देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI द्वारा भी अपने ग्राहकों के लिए RD स्कीम चलाई जा रही हैं. इस आरडी स्कीम में निवेशक निवेश कर लाखों का फंड जोड़ सकते हैं. इस स्कीम का नाम SBI हर घर लखपति योजना है.
SBI हर घर लखपति योजना
SBI की हर घर लखपति स्कीम एक शानदार स्कीम है, जिसमें निवेशक थोड़ा थोड़ा निवेश कर लाखों का फंड जोड़ सकते हैं. यह स्कीम एक तरह की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम है. SBI की हर घर लखपति स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 3 साल से 10 साल तक का होता है, जिसमें अलग अलग ब्याज दर से रिटर्न मिलता है. इस स्कीम में हर महीने एक निश्चित राशि निवेश करनी होती है.
SBI Har Ghar Lakhpati Yojna में Return
SBI हर घर लखपति योजना की ब्याज दरों की बात करें तो इसमें 3 और 4 साल की अवधि में 6.55℅ की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दरें 7.05℅ हैं. 5 से 10 साल की अवधि के लिए ब्याज दरें 6.30℅ हैं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दरें 6.80 फीसद है.
10,000 मंथली निवेश से कितना बनेगा कॉर्पस
Monthly Investment: 10,000 रुपये
Tenure: 10 साल
Interest Rate: 7.0 फीसदी (सीनियर सिटीजेंस)
कुल निवेश: 12,00,000 रुपये
मैच्योरिटी पर रकम: 17,37,012 रुपये
फायदा: 5,37,012 रुपये
नॉर्मल केस में
मंथली जमा: 10,000 रुपयेअवधि: 10 सालब्याज दर: 6.5 फीसदीकुल निवेश: 12,00,000 रुपयेमैच्योरिटी पर रकम: 16,89,871 रुपयेफायदा: 4,89,871 रुपये