अगर आप पेट्रोल व्हीकल नहीं छोड़ना चाहते और EV भी अपनाना चाहते हैं तो आपके लिए Hybrid Cars बेस्ट चॉइस होगी।
Mid Range Hybrid Cars In India 2023: भारत सहित पूरी दुनिया की Automobile इंडस्ट्री बदल रही है. Fossil Fuel जैसे पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों की जगह लोग अब Ethanol, Electric और Green Hydrogen से चलने वाली गाड़ियों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. लेकिन इन गाड़ियों में कुछ दिक्कते हैं.
EV लेने में फायदा तो है लेकिन कम रेंज और चार्जिंग पॉइंट्स की कमी और इन्हे चार्ज करने में लगने वाले समय वाहन मालिक के लिए बोझ बन जाता है
Green Hydrogen से चलने वाली गाड़ियां बहुत महंगी हैं और Ethanol से चलने वाली कार्स अभी इंडियन मार्केट में बिकने के लिए लॉन्च नहीं हुई हैं.
ऐसे में आप एक Hybrid Car खरीद सकते हैं जो आधी फ्यूल पॉवर्ड होती है और आधी इलेक्ट्रिक. Hybrid Cars भले ही Petrol कार से महंगी होती हैं लेकिन ये माइलेज काफी ज्यादा देती हैं और इनमे पॉवर भी ज्यादा होती है. भारत में कई कंपनियों की Hybrid Car और Hybrid SUV बिकती हैं. आइये आपके लिए एक सुंदर सी Best Hybrid Car चुनते हैं.
Maruti Grand Vitara
यह इंडियन मार्केट में बिकने वाली सबसे सस्ती हाइब्रिड इंजन कार है जिसमे 1462-1490cc का हाइब्रिड इंजन मिलता है. इस SUV में 5 लोग बैठ सकते हैं, इसमें मैन्युअल और ऑटो दोनों तरह के ट्रांसमिशन मिलते हैं. यह कार 27.97Kmpl का माइलेज देती है. इसकी कीमत 10.70 लाख से शुरू होती है.
Toyota Urban Cruiser Hyrder
यह Toyota की सबसे सस्ती Hybrid SUV है. इसमें 1462-1490cc का हाइब्रिड इंजन मिलता है. इस कार में 5 लोग बैठ सकते हैं. यह गाड़ी 27.97Kmpl का माइलेज देती है और इसकी कीमत 10.86 लाख से शुरू होती है.
Honda City Hybrid eHEV
यह एक Hybrid Sedan है जिसमे 1498cc का इंजन मिलता है, 5 सीटर इस सीडान में आटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है. यह कार 27.1Kmpl का माइलेज देती है. इस गाड़ी की कीमत 18.92 लाख से शुरू होती है.
Maruti Invicto
मारुती की इस हाइब्रिड कार में 1987cc का इंजन मिलता है. 7+1 सीटर इस SUV में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. यह 23.24Kmpl का माइलेज देती है. इस कार की कीमत 24.79 लाख से शुरू होती है.
Toyota Innova Hycross
यह टोयोटा की प्रीमियम SUV है जिसमे 1987cc का हाइब्रिड इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. 7+1 सीटर इस कार का माइलेज 23.24 Kmpl है. इस LUV की कीमत 25.30 लाख से शुरू होती है.