Site icon SHABD SANCHI

Kotak Securities ने दिए Diwali Special Stocks की लिस्ट! जानिए डिटेल

Diwali Special Stocks: आने वाली 21 तारीख को देश में रोशनी का पर्व दिवाली मनाया जाएगा. आमतौर पर बड़े फेस्टिवल पर स्टॉक मार्केट बंद रहता है लेकिन दिवाली पर लक्ष्मी पूजन और हिंदू नव वर्ष की शुरुआत के शुभ अवसर पर स्टॉक मार्केट एक घंटे के स्पेशल सत्र के लिए खोला जाता है. जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है.

यदि आप इस दिवाली पर इंवेस्टमेंट की जर्नी शुरू करना चाहते हैं लेकिन ये नहीं समझ पा रहे हैं कि किन स्टॉक में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा तो आपको ब्रोकरेज कोटक सिक्योरिटीज के दिए गए इन बेहतरीन शेयरों पर निवेश करने के बारे में सोचना चाहिए. जी हां कोटक ब्रोकरेज के मुताबिक अगले 12–15 महीने में ये 7 स्टॉक आपको बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं.

Adani Ports Share News (अडानी पोर्ट्स शेयर)

Kotak Securities ने Adani Ports स्टॉक को 1419 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने का सुझाव दिया है. शेयर पर 1900 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है.

Eternal Share News (जोमैटो शेयर)

पहले जोमैटो जिसका नाम अब बदल कर कर इटरनल हो गया है इसे कोटक सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने खरीदारी करने की सलाह दी है. खरीदारी की रेंज 328 रुपए पर सेट किया गया है अगले दिवाली तक यह शेयर 375 रुपए के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है.

ICICI Bank Share News (आईसीआईसीआई बैंक शेयर)

देश के नामी गिरामी प्राइवेट बैंक में शुमार ICICI Bank के शेयर को कोटक सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने 1365 रुपए के लेवल पर खरीदने की सलाह दी है. इस बैंक शेयर पर 1700 रुपए टारगेट प्राइस सेट किया गया है.

Mahindra & Mahindra Share News (महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शेयर)

हमारी लिस्ट यानी कोटक के द्वारा दी गई लिस्ट में अगला शेयर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा है. जिसे कोटक सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने 3462 रुपए के लेवल पर खरीदने की सलाह दी है. अगले दिवाली तक महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शेयर 4000 रुपए के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है.

RIL Share News (रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड)

कोटक सिक्योरिटीज ब्रोकरेज को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर पर भी भरोसा है जिसे उन्होंने 1363 रुपए के लेवल पर खरीदने की सिफारिश किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि अगले दिवाली तक यह शेयर 1555 रुपए के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है.

Acutaas Chemicals Ltd Share News (एक्यूटास केमिकल्स लिमिटेड)

लिस्ट का अंतिम शेयर एक्यूटास केमिकल्स लिमिटेड है. जिसे ब्रोकरेज कोटक सिक्योरिटीज ने 1387 रुपए के लेवल पर खरीदने को कहा है ब्रोकरेज का मानना है कि अगले दिवाली तक यह शेयर 1780 रुपए के टारगेट भाव पर चला जा सकता है.

Exit mobile version