Best Credit Cards: घूमने फिरने का है शौक तो अपनाएं ये Top 5 Credit Cards, खूब होगा फायदा!

Best credit card: अगर आपको भी घूमने फिरने का शौक है, यानी आप घूमने फिरने जाते रहते हैं और साथ ही क्रेडिट कार्ड के यूजर भी हैं तो ऐसे में क्यों ना आप ऐसे कार्ड को चुने जो आपको यात्रा करते समय शानदार फायदे दिला सकें. Airport Lounge access, Cashback, Reward Points, और भी बहुत कुछ इसीलिए आज हम आपको ऐसे ही बेहतरीन 5 क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताते हैं, जो ट्रैवल के दौरान आपको दिलाएंगे जबर्दस्त फायदे, चाहे आप भारत में हों या विदेश में….

Federal Bank Scapia Credit card

गौरतलब है कि, Federal Bank के Scapia Credit Card पर International Transaction पर कोई अतिरिक्त फीस नहीं ली जाती है, जिससे विदेश यात्रा के दौरान खर्चों में बचत होती है. अगर आप प्रति माह ₹10,000 (VISA) या ₹15,000 (RuPay) खर्च करते हैं, तो आपको अनलिमिटेड Domestic Airport Lounge access मिलता है. Scapia App पर की गई यात्रा बुकिंग्स को 3 महीने की नो-कॉस्ट EMI में बदला जा सकता है.

SBI ELITE Credit Card

SBI ELITE Credit card में प्रति माह दो बार भारत में किसी भी डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री का फायदा मिलता है. विदेश में खर्च करने पर सिर्फ 1.99% काफॉरेन करेंसी मार्क-अप चार्ज देना होता है, जिससे अच्छी-खासी बचत होती है. इसके साथ ही इंटरनेशनल लेनदेन पर हर ₹100 खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं.

HDFC Bank diners club privilege Credit Card

Hdfc Bank के इस Credit card पर कार्डहोल्डर्स को BookMyShow के जरिए वीकेंड पर मूवी और नॉन-मूवी टिकट्स पर Buy One Get One का ऑफर मिलता है. Swiggy और Zomato पर खर्च करने पर 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. साथ ही Welcome Benefit पर Swiggy One और Times Prime की एक साल की फ्री मेंबरशिप मिलती है. इसके साथ ही हर तीन महीने में ₹1.50 लाख खर्च करने पर ₹1,500 के Marriott, Decathlon के Vouchers मिलते हैं. हर कैलेंडर क्वार्टर में दुनियाभर में दो बार फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है. वहीं, हर ₹150 खर्च करने पर चार रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.

HDFC Rigalia Gold Credit Card

HDFC के इस कार्ड धारक के लिए ट्रैवल बुकिंग, होटल रिजर्वेशन या गिफ्ट डिलीवरी जैसे फीचर्स के लिए एक्सक्लूसिव हेल्पलाइन है. भारत के सभी घरेलू और इंटरनेशनल टर्मिनल्स पर साल में 12 बार फ्री लाउंज एक्सेस का फायदा उठा सकते हैं. Swiggy Dineout के ज़रिए रेस्टोरेंट में खाने पर 7.5% तक की शानदार छूट मिलती है, यानी स्वाद के साथ सेविंग भी कर सकते हैं.

Axis Bank atlas credit card

Axis Bank के इस कार्ड में आप जब भी ₹100 खर्च करते हैं, तो आपको 5 EDGE Miles मिलते हैं. ट्रैवल खर्चों पर तो और भी ज्यादा EDGE Miles मिलते हैं. Domestic और International दोनों Airport पर फ्री लाउंज एक्सेस मिलता है. जैसे ही आप कार्ड एक्टिवेट करके खर्च शुरू करते हैं, तो 2,500 EDGE Miles बिलकुल फ्री मिलते हैं. साल भर में जितना ज्यादा खर्च करेंगे, आपकी मेंबरशिप सिल्वर से गोल्ड और फिर प्लैटिनम तक अपग्रेड होती जाएगी और हर लेवल में अपग्रेड होने पर रिवॉर्ड्स प्वाइंट ज्यादा मिलने लगते हैं. अब आप सोच रहे होंगे इसकी सालाना फीस के बारे में तो हां ये बात सही है की इस कार्ड की सालाना फीस और जॉइनिंग फीस 5000 रुपये है, जो की ज्यादा है लेकिन अगर आप ट्रैवल और खर्च ज्यादा करते हैं, तो ये पैसे आसानी से वसूल हो जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *