Best cars under 5 lack: आजकल के दौर में हर घर कारें नजर आती हैं, कहीं बहुत लग्जरी तो कहीं छोटी सस्ती कार लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनकी कमाई कम है लेकिन कार में चढ़ने की इच्छा है तो ऐसे लोगों के लिए आज हम बेहतरीन कार के बारे में बताने वाले हैं, जी हां आपको हम बेहद कम बजट में अच्छी कारें बतायेंगे. कम कीमत के साथ साथ इन कार में आपको बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. वहीं लुक्स के मामले में भी ये कारें काफी अच्छी हैं.
Maruti Suzuki सहित Renault की हैं कारें
देखिए आपका बजट कम होगा तब भी आप अपनी कार में चढ़ने के शौक को पूरा कर पाएंगे. गौरतलब है की आज के जीवन यापन में 5 लाख के बजट में एक अच्छी कार के सपने को पूरा करना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन आपके इस सपने को कैसे पूरा करना है नीचे हम आपको कुछ अच्छी कारों के बारे में बताने वाले हैं. जो अच्छे फीचर के साथ बजट फ्रेंडली भी होंगी.
Maruti Suzuki Alto K10
मारुति सुजुकी ऐसा ब्रांड है जिसकी कारें बाजारों में आपको हर कहीं नज़र आ जाएंगी जी हाँ मारुति भारत की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी है ऐसे में आप अपने कम बजट में मारुति सुजुकी की Alto K10 को आसानी से खरीद सकते हैं. यह कार कंपनी की एंट्री लेवल कार है, जिसकी कीमत केवल 4.73 लाख रुपये है. इसके रेट से इसकी क्वालिटी और फीचर्स का अंदाजा मत लगा लेना क्योंकि यह कम रेट में आती है लेकिन अपनी मजबूती और फीचर्स से बड़े बड़ों को पानी पिला देती है. इसलिए आप इस कार को खरीद कर आप अपने कार के चढ़ने के शौक को पूरा कर सकते हैं.
Renault Kwid
France की कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट की क्विड भी आप अपने कम बजट में खरीद सकते हैं. गौरतलब है कि, इस कार के बेस वेरिएंट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपये है. वहीं कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 6.45 लाख रुपये तक जाती है. ऐसे में रेनाल्ट की kwid भी आपकी पसंद हो सकती है लुक वाइस बात करें तो इसका लुक बेहतरीन है और फीचर्स भी शानदार हैं. बहुत से ऐसे लोग जिनका बजट कम है वो इस गाड़ी को पसंद करते हैं और खरीदते हैं. ऐसे में आप भी इसका चयन कर सकते हैं.
Maruti Suzuki S-Presso
Maruti Suzuki अपने काम की वजह से ही जानी जाती है, जी हां यह भारत की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी है. इसकी हैचबैक कार S-Presso भी आप अपने कम बजट में खरीद सकते हैं. देखिए यह कार लुक्स में एकदम SUV की तरह दिखती है. मारुति सुजुकी S-Presso की शुरूआती कीमत 4.26 लाख रुपये है. वहीं कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 6.12 लाख रुपये है. हालांकि कुछ लोगों को इसके लुक्स उतने पसंद नहीं हैं लेकिन यह जब से लांच हुई है, इसकी बिक्री भी खूब हो रही है और सड़कों में भी खूब देखने को मिल रही है. अगर आपको यह कार देखने में पसंद आ जाए तो आप इस कार को ले सकते हैं. यह बजट फ्रेंडली के साथ साथ ज्यादा बिकने वाली भी है और फीचर्स भी शानदार हैं.
ये भी पढ़ें: Budget Business Idea: Old Car Buying Selling करके कमा सकते हैं लाखों का मुनाफा!