Site icon SHABD SANCHI

₹50 हजार लगाओ और हर महीने 30 हजार कमाओ! Best हैं ये Top Business

Sandeep of Mauganj is earning 200000 per month by starting his own business.

Sandeep of Mauganj is earning 200000 per month by starting his own business.

Best Business Under 50000: ऐसे कई छोटे बिजनेस हैं जिनसे हर महीने 25 से 30 हजार रुपये तक की कमाई आसानी से की जा सकती है. आप चाहें तो अगरबत्ती बनाने का काम कम खर्च में शुरू कर सकते हैं. महज 50 हजार रुपये लगाकर मशीन, रॉ मटेरियल और पैकिंग का सामान ले लें. पूजा और त्योहारों में इसकी डिमांड लगातार रहती है. इतना ही नहीं आप बाजार में जाएं और रिसर्च करें की अभी वहाँ किस रेट में कितनी अगरबत्ती मिलती है. उसके बाद आप उसके रेट से कम और क्वालिटी बढ़ाकर आराम से धीरे धीरे आसपास के मार्केट में कब्जा कर सकते हैं.

घर की रसोई से शुरू होंगे ये बिजनेस

आप घर की रसोई से ही पापड़, अचार और नमकीन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसकी डिमांड पूरे साल रहती है. 50 हजार रुपये में सामग्री, पैकिंग और ब्रांडिंग आसानी से हो जाएगी. सोशल मीडिया और लोकल मार्केट के जरिए सेल बढ़ाकर महीने में 30 हजार रुपये तक की इनकम पाई जा सकती है. इस काम में कोई नया काम भी नहीं करना और साथ ही इसके लिए कोई ट्रेनिंग की भी आवश्यकता नहीं है.

Mobile Accessories Shop

आज के दौर में हर हाथ में स्मार्टफोन है, और Mobile Accessories की जरूरत हर दिन रहती है. 50 हजार रुपये में छोटी दुकान खोलें और साथ में ऑनलाइन सेलिंग शुरू करें. चार्जर, कवर, ईयरफोन जैसे प्रोडक्ट्स में अच्छा मार्जिन मिलता है. ये काम भी ऐसा है की इसको सीखने के लिए आपको किसी खास ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं है.

Decorative Candles

डेकोरेटिव और खुशबूदार मोमबत्तियों की मांग लगातार बढ़ रही है. आप बेहद कम दाम में कैंडल मोल्ड, वैक्स और फ्रेगरेंस ऑयल लेकर घर से प्रोडक्शन शुरू करें. त्योहारों और गिफ्ट सीजन में इनकी बिक्री तेजी से होती है. सही मार्केटिंग से हर महीने 30 हजार रुपये तक का मुनाफा कमाया जा सकता है.

Organic Vegetables

थोड़ी सी जमीन हो तो ऑर्गेनिक सब्जी की खेती बढ़िया ऑप्शन है. कम खर्च में बीज, खाद और सिंचाई की व्यवस्था कर शुरुआत करें. हेल्दी खाने की बढ़ती डिमांड से इसका मार्केट लगातार बढ़ रहा है. लोकल बाजार और होटलों में सप्लाई देकर अच्छी इनकम हो सकती है.

Tiffin Service (टिफिन सर्विस)

शहरों में नौकरीपेशा लोगों को घर जैसा खाना चाहिए होता है. ऐसे में टिफिन सर्विस एक बढ़िया बिजनेस है. खाना बनाकर डिलीवरी की शुरुआत करें. स्वाद और समय पर डिलीवरी से ग्राहक जल्दी बढ़ते हैं. ऐसे में आप कुछ समय में अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Exit mobile version