Site icon SHABD SANCHI

Besan Minja Recipe In Hindi | विंध्य स्पेशल बेसन के मींजा की रेसिपी

Besan Minja Recipe In Hindi

Besan Minja Recipe In Hindi

Besan Minja Recipe In Hindi | गर्मियों में हरी सब्जी का या टोटा सा पड़ जाता है वहीं लौक-कद्दू , करेला और भिंडी खा-खाकर लो बोर होने लगते हैं। ऐसे में जहां महिलाएं की रसोई घर में जहां गर्मियों में घुसने की इच्छा नहीं होती वहीं फैमिली मेंबर्स की कुछ अच्छा बनाओं की डिमांड महिलाओं को कहीं न कहीं टीसने लगती है और शायद यही वजह है कि महिलाएं अपने फैमिली मेंबर्स के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए कुछ इनोवेशन, एक्सपेरिमेंट करतीं हैं जो टेस्टी हेल्दी और बनाने में आसान हो और इसी इनोवेशन एक्सपेरिमेंट का परिणाम रहा बेसन का मींजा जो बनाने में आसान और खाने में लाजवाब स्वाद वाला है आइए जानें कैसे बनाते हैं बेसन का मींजा।

बेसन का मींजा बनाने के लिए सामाग्री (चार लोगों के लिए)

बेसन का मींजा बनाने के लिए सामाग्री

विशेष :- मींजा गर्मियों की स्पेशल सब्जी है। इसे हरी सब्जी से बोर होने के अलावा अन्य प्रांतों से आए रिलेटिव या गेस्ट के लिए बनाएं तो यह सब्जी मेहमानों के लिए खास डिश होगी।

Exit mobile version