US Result 2024 : Donald Trump की शानदार जीत से गदगद हुए Benjamin Netanyahu, लिखा यह जीत इतिहास की सबसे बड़ी वापसी

US Result 2024 : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Result 2024) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शानदार जीत दर्ज की है। ट्रंप की जीत के बाद बधाई संदेश आने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने ट्रंप के लिए खास बधाई संदेश लिखा है। उन्होंने ट्रंप की जीत को इतिहास की ‘सबसे बड़ी वापसी’ करार दिया और उम्मीद जताई कि इससे अमेरिका और इजरायल के रिश्तों में एक नया अध्याय जुड़ेगा। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप Donald Trump अमेरिका के सिर्फ दूसरे ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनके दो कार्यकाल के बीच अंतर है।

यह जीत अमेरिका और इजरायल के रिश्ते को मजबूती देगी।

प्रिय डोनाल्ड Donald Trump और मेलानिया ट्रंप,(Meloniya Trump) इतिहास की सबसे बड़ी वापसी के लिए बधाई! व्हाइट हाउस (White House) में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत और इजरायल और अमेरिका के बीच बेहतरीन रिश्तों के लिए एक शक्तिशाली पुनः प्रतिबद्धता प्रदान करेगी। यह एक बड़ी जीत है! आपके सच्चे दोस्त, बेंजामिन और सारा नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और बेंजामिन (Benjamin Netanyahu) नेतन्याहू काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं। जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे, तब उन्होंने कई मौकों पर इजरायल का खुलकर समर्थन किया था। ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान यरुशलम को इजरायल की राजधानी भी घोषित किया था।

पीएम मोदी ने भी ट्रंप को दी जीत की बधाई। US Result 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Election 2024) में रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को उनकी ‘ऐतिहासिक’ जीत पर बधाई दी। ट्विटर पर एक पोस्ट में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, ‘मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आपके अपने कार्यकाल की सफलताओं को जारी रखते हुए, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने की आशा करता हूं। आइए हम अपने लोगों की बेहतरी और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करें।

अमेरिका ने दिया हमें शक्तिशाली जनादेश , धन्यवाद। US Result 2024

आपको बता दें डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चुनाव जीतने के बाद जनता को संबोधन दिया उन्होंने अपने चुनावी भाषण में अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षण देश को ‘उबरने’ में मदद करेगा। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है, हमने सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया है। मैं अमेरिकी लोगों को मुझे अपना 45वां और अब 47वां राष्ट्रपति चुनने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *