Israel-Hamas War : इजरायली सेना द्वारा हमास नेता याह्या सिनवार को मार गिराए जाने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा ऐलान किया है। कल (17 अक्टूबर) अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वे हमास के साथ चल रहे युद्ध को कल ही खत्म कर देंगे, लेकिन इसके लिए हमास को अपने कब्जे में मौजूद बंधकों को रिहा करना होगा। हालांकि, यह देखना वाकई देखने योग्य होगा कि हमास इजरायल की शर्तें मानता है या नहीं, क्योंकि इजरायली सेना ने युद्ध में उसके कई बड़े नेताओं को मार गिराया है।
जिसे आप शेर समझते थे, वह खुद मांद में छिपा है: बेंजामिन नेतन्याहू
आपको बता दें कि,आज भी हमास की हिरासत में कम से कम 100 से अधिक लोग हैं, जिन्हें छुड़ाने के लिए इजरायल हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने वीडियो संदेश में गाजा के लोगों को खास संदेश दिया, उन्होंने उन्हें समझाया कि जिस सिनवार को आप लोग शेर समझते थे, वह खुद मांद में छिपा था। वह आपका कोई भला नहीं कर रहा था।
सिनवार के मारे जाने से अमेरिका भी खुश है। Israel-Hamas War
अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने नेतन्याहू से की बात कर बताया कि सिनवार के मारे जाने से अमेरिका भी काफी खुश है। यही वजह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कल इजरायली प्रधानमंत्री से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी। इसके अलावा युद्ध को लेकर आगे की योजनाओं पर विचार साझा किए। बातचीत के दौरान बिडेन ने बंधकों की रिहाई को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दी और इस बात पर जोर दिया कि हमारा अगला लक्ष्य उनकी रिहाई है।
याह्या सिनवार इजरायली हमले का मास्टरमाइंड था। Israel-Hamas War
याह्या सिनवार पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले का मास्टरमाइंड था, जिसे मारने के लिए आईडीएफ सालों से इंतजार कर रही थी, जो आखिरकार 17 अक्टूबर को हुआ, यानी 1 साल 10 दिन (375) दिन के लंबे समय के बाद। नए झटके से हमास को काफी ठेस पहुंची होगी, क्योंकि इजरायली सेना ने हमास प्रमुख इस्माइल हनिया को 31 जुलाई को ही मार गिराया था। इसके बाद उसके सहयोगी समूह हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को भी मार गिराया गया है।