Bengal Sweets and Gopal Dairy raided in Rewa: रीवा में दीपावली के त्योहार को देखते हुए मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए खाद्य विभाग ने रीवा जिले में विशेष अभियान छेड़ दिया है। इसी क्रम में, विभाग की टीम ने शनिवार को शहर के दो बड़े प्रतिष्ठानों- बंगाल स्वीट्स और गोपाल डेयरी चिरहुला कॉलोनी में औचक दबिश दी, जिससे मिष्ठान भंडार संचालकों में हड़कंप मच गया है।
इसे भी पढ़ें : Rewa News: घनश्याम नगर प्राथमिक पाठशाला में मेनू से गायब पौष्टिक भोजन, शिक्षकों की मनमानी पर सवाल
दूषित माहौल में बन रही थी मिठाई
कार्रवाई के दौरान, खाद्य विभाग ने दोनों स्थानों से मावे, मगज के लड्डू और छेने के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। जानकारी के अनुसार, बंगाल स्वीट्स के कारखाने में साफ-सफाई का गंभीर अभाव पाया गया, जिससे खाद्य सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं।
मिलावट रोकने पर फोकस
जिला खाद्य औषधि अधिकारी अमरीश दुबे ने बताया कि दीपावली पर मिठाइयों की मांग में व्यापक वृद्धि होती है, और इसी दौरान बड़े पैमाने पर मिलावट की आशंका रहती है। इसे रोकने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शहर के बाद, खाद्य विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए मनगवां क्षेत्र की मिठाई दुकानों पर भी छापा मारा है। खाद्य विभाग की इस लगातार और सख्त कार्रवाई से जिले भर के मिष्ठान भंडार संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल है। विभाग ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि शुद्धता और स्वच्छता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।