The Bengal Files Vs Jolly LLB 3: कहीं बच्चन पांडे जैसा न हो जाए अक्षय की जॉली एलएलबी 3 का हाल?

Bengal Files Vs Jolly LLB 3 Collection: बॉलीवुड में तीन साल बाद इतिहास वापस लौटकर आया है, एक बार फिर से फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फ़िल्में एक ही महीने में रिलीज हो रही हैं. विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) और अक्षय की जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) सितंबर में रिलीज होने वाली हैं.

दोनों कलाकारों की फिल्मों का क्लैश तीन साल पहले 2022 में मार्च के महीने में हुआ था. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) 11 मार्च को रिलीज हुई थी और अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च को और कश्मीर फाइल्स का देश में ऐसा माहौल बना कि बच्चन पांडे को देखने के में जनता की कोई दिलचस्पी ही नहीं रही। जब कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई थी तब हर जहग इस फिल्म की ही चर्चा हो रही थी. 90 के दशक में कश्मीर में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दुओं और कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की यह दर्दभरी दास्तान ने अक्षय की कॉमेडी फिल्म की बॉक्स ऑफिस में धज्जियां उड़ा दी थी. अक्षय ने मध्य प्रदेश में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में द कश्मीर फाइल्स का दुखड़ा भी रोया था.

165 करोड़ वाली बच्चन पांडे फिल्म पूरी दुनिया में सिर्फ 73 करोड़ रुपए की कमाई कर सकी जबकि 15 करोड़ के बजट में बनी द कश्मीर फाइल्स ने 341 करोड़ रुपए कमाए थे. द कश्मीर फाइल्स का इतना क्रेज हो गया था कि बैक टू बैक हाउसफुल गए थे.

अब ऐसा ही सीन फिर से रिपीट हो रहा है. 5 सितंबर को विवेक अग्निहोत्री की बंगाल फाइल्स रिलीज हो रही है जो आजादी के पहले बंगाल खासकर कोलकाता में हुए हिन्दुओं के नरसंहार की सच्ची कहानी है और 19 सितंबर को अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कॉमेडी फिल्म जॉली एलएलबी रिलीज हो रही है. हालांकि दोनों फिल्मों की रिलीज डेट में 14 दिन का फासला है लेकिन अगर द बंगाल फाइल्स का भी द कश्मीर फाइल्स की तरह माहौल खींच गया तो न सिर्फ जॉली एलएलबी सहित सितंबर में रिलीज हो रही हर फिल्म कबाड़ा हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *