Benefits of Mulethi in Hindi: क्या आपको पता है कि आपके किचन में ही एक ऐसी वस्तु रखी हुई है जो आपकी गले और पेट की बीमारियों का इलाज चुटकियों में कर सकती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मुलेठी की। केवल ₹10 में मिलने वाली यह मुलेठी आपकी जटिल से जटिल स्वास्थ्य समस्याओं को आराम से हल कर सकती है । मुलेठी हमारे रसोई घर में रखे हुए एक अहम मसाले के साथ-साथ एक आयुर्वेदिक औषधि और जड़ी बूटी भी मानी जाती है। मुलेठी में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो व्यक्ति की इम्युनिटी को बूस्ट करते हैं।

मुलेठी के चमत्कारिक गुण
मुलेठी में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी बायोटिक, एंटी वायरल गुण होते हैं। यह एक प्राकृतिक और आयुर्वेदिक एंटी ऑक्सीडेंट भी है। यह छोटी सी जड़ी बूटी शरीर के अंदर जाकर आपकी बॉडी से सारे हानिकारक तत्वों को बाहर निकालती है जिससे डिटॉक्सीफिकेशन तो होता ही है साथ ही इम्युनिटी भी रिपेयर होती है।
किस प्रकार करें मुलेठी से प्राकृतिक उपचार
खांसी की समस्या : मुलेठी एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर औषधि होती है। इसका रोजाना सेवन आपकी गले की इन्फ्लेमेशन को कम करता है । इसके सेवन से खांसी में राहत मिलती है वही सर्दी और जुकाम के दौरान मुलेठी की चाय या काढ़ा पीने से जल्दी आराम मिलता है । मुलेठी आपके गले के इंफेक्शन को कम भी करती है और सूजन को भी समाप्त कर देती है।
पाचन तंत्र को करें मजबूत : मुलेठी एसिडिटी की समस्या को भी हल करती है । रोजाना मुलेठी का सेवन आपकी गैस, पेट की जलन और पेट की इन्फ्लेमेशन को समाप्त करता है । मुलेठी आपके गट हेल्थ को भी सुधारती है जिससे पाचन तंत्र में मजबूत होता है।
पिंपल और दाग धब्बों से छुटकारा : मुलेठी में एंटीबायोटिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं । इससे बने लेप को रोजाना फेस पर लगाने से आपके स्कीन के पिंपल हमेशा के लिए समाप्त हो जाते हैं। वहीं मुलेठी आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाती है जिससे ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है और आपकी एजिंग की प्रक्रिया धीमी हो जाती है।
फैटी लीवर से छुटकारा : यदि आप फैटी लीवर की समस्या से परेशान हैं तो रोजाना मुलेठी का सेवन आपके लीवर की सूजन को कम करता है। रोजाना मुलेठी के सेवन से आपके लीवर की कार्य प्रणाली बेहतर होती है जिससे लिवर से सारे टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और लीवर एंजाइम्स का निर्माण होता है जिससे डैमेज लीवर भी रिपेयर होने लगता है।