Site icon SHABD SANCHI

Benefits Of Kishmish Kesar water: किशमिश और केसर के पानी से मिलेगी PCOS महिलाओं को राहत

Benefits Of Kishmish Kesar water

Benefits Of Kishmish Kesar water

Benefits Of Kishmish Kesar water: महिलाओं को अपने जीवनकाल में कई तरह की कठिनाइयों से होकर गुजरना पड़ता है। जिसमें से एक है पीसीओस की समस्या। PCOS एक ऐसी बीमारी है, जो महिलाओं की ओवरी से जुड़ी होती है। इस स्थिति में शरीर में हार्मोन्स का असंतुलन हो जाता है। पीसीओस से पीड़ित महिला को कई बार बच्चेदानी में गांठ बनने के साथ ही अन्य शारीरिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।

Benefits Of Kishmish Kesar water

इस समस्या को हेल्दी लाइफस्टाइल मेनटेन करके भी नियंत्रित रखा जा सकता है। इस स्थिति में किशमिश और केसर का पानी पीना फायदेमंद हो सकता है। आइये न्यूट्रिश्निस्ट सोनिया नारंग से जानते हैं इस मेजिकल ड्रिंक को पीने के कुछ फायदों के बारे में।

PCOS में किशमिश और केसर का पानी होता है लाभदायक

किशमिश और केसर का पानी PCOS में कैसे करता है काम

Exit mobile version