Stock to Watch 1 September 2025: कल से नए महीने की शुरुआत होने वाली है, जी हां कल 1 सितंबर से स्टॉक मार्केट का नया सप्ताह भी शुरू हो रहा है. फिलहाल American Tariff लागू होने के बाद से पूरे शेयर बाजार में गिरावट का माहौल बना हुआ है. फिलहाल के समय में खबरों के आधार पर कुछ कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है. कल यानी सोमवार को सरकारी कंपनी BEML का शेयर चर्चा में बना रह सकता है.
80 करोड़ का मिला है Order
दरअसल, शनिवार को BEML ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें 80 करोड़ रुपए का एक कॉन्ट्रैक्ट आर्डर प्राप्त हुआ है. यह कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर उन्हें इंडियन रेलवे की ओर से मिला है. यह एक पॉजिटिव खबर है जो सोमवार को इस शेयर में इन्वेस्टर्स की एक्टिविटी बढ़ा सकती है. BEML ने आगे बताया कि उन्हें 80 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर के तहत यूटिलिटी ट्रेक व्हीकल की सप्लाई का काम पूरा करना है.
बीते 11 अगस्त को BEML ने बताया था कि उन्हें 1188 करोड़ रुपए का टेंडर प्राप्त हुआ है यह टेंडर भी भारतीय रेलवे की तरफ से प्राप्त हुआ था.
बीते फ्राइडे के आखिरी ट्रेडिंग सत्र में BEML का Stock 0.3% की मामूली तेजी के साथ 3839 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ था. पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 5% का नेगेटिव रिटर्न दिया है कंपनी का मार्केट कैप 15988 करोड़ रुपए है.
बीईएमएल लिमिटेड कंपनी का शेयर पिछले 3 वर्ष में 111 फ़ीसदी का रिटर्न और पिछले 5 वर्ष में 439 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है.
शेयरों में क्या बनाएं पोजिशन
अक्सर लोग बाहरी खबरों को देखकर पोजिशन बना लेते हैं लेकिन ऐसा करना उचित नहीं है. तो फिर आप सोच रहे होंगे कि क्या करना चाहिए. तो आपको बताएं सबसे पहले आपको किसी भी स्टॉक पर ख़ुद से रिसर्च करने की कोशिश करनी चाहिए. और अगर आप इतना नहीं समझ पाते हैं तो कमसे कम कई विश्वसनीय सोर्स से खबरें देख लेना चाहिए और आखिर में आप किसी वित्तीय सलाहकार की सहायता ले सकते हैं.