बीच मैच में दो लोगों की हत्या, बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू ने इससे आतंकी घटना करार दिया है. हमलावर पुलिस की गिरप्त से अभी भी बहार है.
International News: बेल्जियम (Belgium) की राजधानी ब्रसेल्स में 16 अक्टूबर को दो लोगों को गोली मार कर हत्या कर दी गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है. मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों मृतक फूटबाल फैन थे, जो वहां बेल्जियम और स्वीडन ( Belgium vs Sweden) के बीच होने वाले Euro 2024 क्वालीफ़ायर मैच एन्जॉय करने आये थे. इस घटना के बाद फूटबाल मैच को हाफ टाइम के बाद कैंसिल कर दिया गया. इधर, बेल्जियम के प्रधानमंत्री (Belgian Prime Minister Alexandre de Crew) इसे आतंकी घटना करार दिया है.
ISIS murdered two civilians: अंतराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार आरोपी अभी भी फरार है. इस घटना के बाद बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में ‘आतंकी अलर्ट’ को बड़ा दिया गया है. बता दें कि हमलावर ने इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि वो इस्लामिक स्टेट (ISIS) से है वीडियो जारी कर कहता है कि-
“ मेरा नाम अब्देसलाम अल गुइलानी है. मैं अल्लाह के लिए लड़ाई लड़ रहा हु, मैं इस्लामिक स्टेट से हूँ. हम उनसे प्यार करते हैं, जो हमसे प्यार करते हैं. और हम उनसे नफरत करते हैं, जो हमसे नफरत करते हैं. हम अपने धर्म के लिए जीते हैं और धर्म के लिए मरते हैं. आपके भाई ने मुसलमानों के लिए बदला लिया है. मैंने तीन स्वीडिश को मार डाला है. मैंने जिसके साथ गलत किया है वो मुझे माफ़ कर दें और मैं भी उन्हें माफ़ कर देता हु. सलाम वालेकुम”
घटना को लेकर बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने गहरा दुःख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पोस्ट में लिखा,
“ब्रुसेल्स में हुए इस कायरतापूर्ण हमले के पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं स्थिति पर बहुत करीब से नजर रख रहा हूं और न्याय एवं गृह मंत्री भी @क्राइसिसेंटरबीई हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और हम ब्रुसेल्स के लोगों से सतर्क रहने का आग्रह करते हैं।“
“ब्रुसेल्स में स्वीडिश नागरिकों पर आज रात हुए दर्दनाक हमले के बाद मैंने @स्वीडिश प्रधानमंत्री को अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। हमारी संवेदनाएं उन परिवारों और दोस्तों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। करीबी साझेदार के रूप में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं।”
बेल्जियम और स्वीडन का मैच रद्द
इस घटना के बाद बेल्जियम और स्वीडन के बीच UEFA EURO 2024 क्वालीफाई मैच हाफ टाइम के बाद रद्द कर दिया गया. बताते चले की जब मैच रद्द किया गया तब दोनों टीम्स के बीच मैच एक-एक की बराबरी में था. जानकारी के मुताबिक स्वीडेन के खिलाडियों ने सेकंड हाफ खेलने से मना कर दिया। जिसके बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया.