Bel Ki Patti Ke Fayde: बेल की पत्तियां जिसे हम बेहद ही पवित्र पत्तियां मानते हैं जो शिवजी को भी अत्यधिक प्रिय है इनका भारतीय संस्कृति और आयुर्वेद में भी विशेष स्थान है। बेल के पेड़ का फल ,पत्तियां ,जड़ सभी औषधि गुणों से भरपूर होते हैं। विशेष रूप से बेल की पत्तियों को औषधि गुणों की खान माना जाता है। आज के इस लेख में हम आपको इन्हीं पत्तियों (bel ki patti ke fayde) के विशेष गुणों के बारे में बताएंगे कि कैसे इनका उपयोग कर आप न केवल शरीर दर्द से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं बल्कि घने बाल और चमकदार त्वचा भी प्राप्त कर सकते हैं।

बेल की पत्ती में मौजूद आयुर्वेदिक गुण(bel ki patti ke ayurvedic labh)
बेल की पत्तियों में विटामिन A ,B ,C ,प्रोटीन ,कैल्शियम ,आयरन, बीटा केरोटिन, थायमिन जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। बेल की पत्तियां एंटीऑक्सीडेंट ,एंटीबैक्टीरियल ,एंटीफंगल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है जो न केवल शरीर के ऊपरी दर्द को ठीक करती है बल्कि आंतरिक स्वास्थ्य की भी भरपूर देखभाल करती है ।
आईए जानते हैं इसके कुछ विशेष उपाय
बेल की पत्तियों का फेस पैक: बेल की पत्तियों के फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगाने से आपकी स्किन की झुर्रियां (bel leaves for skin)और पिगमेंटेशन हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं और त्वचा स्वस्थ होने लगती है।
बालों के लिए मास्क: बेल की पत्तियों के पेस्ट को सप्ताह में एक बार बालों पर लगाने से बालों की जड़े मजबूत होती है और बाल काले घने और लंबे होते हैं इससे डेंड्रफ और जूं की परेशानी भी दूर हो जाती है।
रक्त की शुद्धि: बेल की पत्तियों का रस पीने से ब्लड प्यूरीफिकेशन होता है और बॉडी का डिटॉक्सिफिकेशन हो जाता है जिससे आंतरिक अंग स्वस्थ हो जाते हैं।
सर दर्द में लाभ: बेल की पत्तियों के पेस्ट को यदि आप अपने सिर पर लगाते हैं तो इससे न केवल सिर दर्द में लाभ मिलता है बल्कि सिर को ठंडक मिलती है और माइग्रेन जैसी जटिल परेशानियों से भी मुक्ति मिलने लगती है।
आंखों की जलन: यदि आप आंखों की थकान ,जलन या कमजोरी की समस्या से जूझ रहे हैं तो बेल के पत्तों पर घी लगाकर आंखों पर रख दे इससे आंखों को ठंडक मिलती है और आंखों से जुड़े कई रोगों में भी राहत मिलती है।
हड्डियों की सूजन: यदि आपके शरीर में हड्डियों का दर्द या सूजन है तो बेल के पत्ते का पेस्ट बनाकर इसे गर्म कर आप सुजन पर लगा सकते हैं जिससे सूजन कम होती है और दर्द में राहत मिलती है।
विटिलिगो से छुटकारा: बेल का रस या बेल की पत्तियों का रस रोजाना पीने से त्वचा रोग से भी छुटकारा मिल जाता है यहां तक की इस रोग से प्रभावित हिस्से की रंगत भी वापस आने लगती है।