Bel Ke Paudhe Ke Fayde: भारतीय संस्कृति में बेल के पौधे को अत्यधिक विशेष स्थान दिया जाता है। कहा जाता है कि बेल का पौधा भगवान शिव का सबसे प्रिय पौधा है क्योंकि बेल की पत्तियां भगवान शिव पर चढ़ाई जाती है। हालांकि यह पौधा धार्मिक दृष्टि से तो बेहद पवित्र है ही परंतु इस पौधे को आयुर्वेद में महा औषधि का दर्जा भी प्राप्त है। बेल के पौधे को कई प्रकार से उपयोग किया जाता है। इस पौधे में रोगनाशक, एंटीबायोटिक एंटीऑक्सीडेंट और एंटी वायरस गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर की विभिन्न बीमारियों को चुटकियों में दूर कर सकता है।

बेल के पौधे से दूर करे सारी बीमारियां (bel ke patte aur phal ka labh)
जी हां यदि आप भी विभिन्न प्रकार की बीमारियों से दूर रहना चाहते हैं और शरीर को हेल्दी और फिट रखना चाहते हैं तो बेल का पौधा आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। बेल की पत्ती, उसका फल उसकी जड़, छाल, तना सबकुछ शरीर के लिए बेहद ही लाभकारी है और आज इस लेख में हम आपको इसी से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।
बेल के पौधे से किस प्रकार करें विभिन्न बीमारियों को दूर (benefits of bel phal and leaves)
पाचन तंत्र के लिए अमृत: बेल का फल यदि रोजाना खाया जाए तो पाचन की समस्याओं से निजात मिल जाती है। बेल के फल का चूर्ण या मुरब्बा पाचन शक्ति को बढ़ाता है और पेट को ठंडक देता है।
डायबिटीज में लाभ: बेल की पत्तियों में इंसुलिन की सेंसिटिविटी बढ़ाने की ताकत होती है, रोजाना यदि बेल की पत्तियों का रस पिया जाए तो ब्लड शुगर नियंत्रित होता है।
और पढ़ें: श्रावण मास में क्यों लगाई जाती है मेहंदी? जाने इसके पारंपरिक और वैज्ञानिक कारण
बुखार से छुटकारा: आए दिन बीमार पड़ने वाले लोग यदि बेल की पत्तियों का काढा पीते हैं तो उनकी इम्युनिटी बढ़ती है और आए दिन होने वाले बुखार से हमेशा छुटकारा मिल जाता है।
हृदय स्वास्थ्य के लिए उपयोगी: बेल की पत्तियों और बेल के फल का सेवन हार्ट हेल्थ को मजबूत करता है बेल के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो हार्ट अटैक के खतरे को कम करते हैं।
अस्थमा के लिए वरदान: बेल की पत्तियों और बेल की छाल का उपयोग खांसी, जुकाम ,ब्रोंकाइटिस और अस्थमा जैसी बीमारियों में राहत प्रदान करता है। इसकी पत्ती का काढ़ा बनाकर यदि रोजाना पिया जाए तो पुराने से पुराना अस्थमा भी ठीक हो जाता है।
त्वचा के लिए फायदेमंद: बेल की पत्तियों को पीसकर इसका लेप लगाने से त्वचा के रोग हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं यह त्वचा की इन्फ्लेमेशन और जलन को भी काम करता है।