Controversy between Sachet Parampara and Amal Malik: साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) का सुपरहिट गाना “बेखयाली” (Bekhayali) एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार विवाद की वजह बने हैं मशहूर कंपोजर अमाल मलिक (Amaal Mallik)। हाल ही में एक इंटरव्यू में अमाल ने दावा किया कि “बेखयाली” मूल रूप से उनका कंपोज़ किया हुआ ट्यून था, जिसे बाद में सचेत-परंपरा (Sachet-Parampara) ने इस्तेमाल कर लिया। दावे के बाद सचेत तंदन (Sachet Tandon) और परंपरा ठाकुर (Parampara Thakur) ने सोशल मीडिया पर आग उगलते हुए अमाल मलिक को करारा जवाब दिया है।
सचेत-परंपरा का गुस्सा फूटा
- सचेत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा: “ये हमारा ओरिजिनल गाना है। हमने इसे दिन-रात मेहनत करके बनाया था। किसी और को क्रेडिट लेने का कोई हक नहीं है। आपको शर्म आनी चाहिए अमाल भाई। कम से कम माफी तो मांग लो।”
- परंपरा ने भी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा:“हमने बेखयाली को अपने खून-पसीने से बनाया। इसे किसी और का बताना बहुत गलत है। सच जल्दी ही सबके सामने आएगा।”

क्या था अमाल मलिक का दावा?
एक पॉडकास्ट में अमाल मलिक ने कहा था “बेखयाली का मेन हुक और कुछ हिस्से मेरे पुराने अनयूज़्ड ट्यून्स में से थे, जो मैंने फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को पहले सुनाए थे। बाद में सचेत-परंपरा ने उसी ट्यून को आगे बढ़ाया।”
पुराना विवाद फिर से जिंदा, फैंस का फूटा गुस्सा
दरअसल, 2019 में भी रिलीज़ के समय इस गाने को लेकर क्रेडिट विवाद हुआ था। तब भी सचेत-परंपरा ने साफ कहा था कि ये उनका 100% ओरिजिनल कंपोजीशन है और विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) ने इसे री-कंपोज़ किया था (आर रहमान स्टाइल में)। इरशाद कामिल (Irshad Kamil) ने इसके बोल लिखे थे।फैंस भी सोशल मीडिया पर #BekhayaliControversy ट्रेंड करने लगा है।एक तरफ अमाल के फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। दूसरी तरफ सचेत-परंपरा के फैंस लिख रहे हैं – “ये गाना सचेत-परंपरा की पहचान है, कोई और क्रेडिट नहीं ले सकता।”
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
